बिज़नेस डेस्क/नई दिल्ली (India Energy Independence: By 2035, almost 100% of vehicle sales in India could be electric): भारत अभी आजादी का 75 साल मना रहा है, ऐसे में आने वाले 25 साल जब भारत के आजादी के 100 साल पूरे हो जाएंगे तब तक भारत पूरी दुनिया में एक महा शक्ति के रूप में बन सकता है। हाल ही में अमेरिकी ऊर्जा विभाग के लॉरेंस बर्कले नेशनल लेबोरेटरी के एक अध्ययन के अनुसार, भारत 2047 तक ऊर्जा स्वतंत्रता प्राप्त कर सकता है।
“पाथवेज टू आत्मानिर्भर भारत” शीर्षक वाले अमेरीकी अध्ययन में कहा गया कि भारत के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को आने वाले दशकों में 3 ट्रिलियन डॉलर के निवेश की आवश्यकता होगी। बर्कले लैब के स्टाफ वैज्ञानिक और सह-लेखक अमोल ने कहा, “भारत के ऊर्जा बुनियादी ढांचे में आने वाले दशकों में 3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश की आवश्यकता है, और हमारे अध्ययन से पता चलता है कि लागत प्रभावी और स्वच्छ नई ऊर्जा संपत्तियों को प्राथमिकता देना दीर्घकालिक वित्तीय स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है।”
स्टडी के अनुसार आजादी के 100 साल के पहले यानी साल 2035 तक भारत में लगभग 100% वाहन की बिक्री इलेक्ट्रिक हो सकती है। स्टडी रिपोर्ट के अनुसार भारी इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन मुख्य रुप से ग्रीन हाइड्रोजन और विद्युतीकरण में शिफ्ट हो सकता है। आपको बता दें कि अभी हाल ही में भारत के जम्मू-कश्मीर में लिथियम का भंडार मिला था जो इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सबसे जरूरी है। रिपोर्ट के अनुसार नए इलेक्ट्रिक वाहनों और ग्रिड-स्केल बैटरी स्टोरेज सिस्टम के निर्माण के लिए 2040 तक अधिकांश 2 मिलियन टन लिथियम की जरूरत हो सकती है जो भारत के मिले लिथियम के भंडार से आसानी से पूरा हो सकता है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अध्ययन में यह भी पाया गया है कि स्वच्छ ऊर्जा के भविष्य में छलांग लगाने के लिए भारत के पास एक अनूठा लाभ है क्योंकि इसके ऊर्जा बुनियादी ढांचे का निर्माण अभी बाकी है और ऐसे में भारत अनपी जरूरतों के अनुसार ढांचे का विकास कर सकता है। बर्कले लैब की सह-लेखिका और शोधकर्ता प्रियंका मोहंती ने कहा कि भारत आने वाले दशकों में एक महत्वाकांक्षी ऊर्जा परिवर्तन की शुरुआत करेगा।
ये भी पढ़ें:- Gold Rate: ऑल टाइम हाई पर पहुंचा गोल्ड, जानिए क्यों मंहगा हो रहा है सोना ?
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News:दिल्ली की CM आतिशी और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…