ADVERTISEMENT
होम / Top News / India-Canada Tension: भारत ने कनाडा को दी नसीहत, विदेशी जमीन पर जमकर बरसे एस जयशंकर

India-Canada Tension: भारत ने कनाडा को दी नसीहत, विदेशी जमीन पर जमकर बरसे एस जयशंकर

BY: Reepu kumari • LAST UPDATED : September 30, 2023, 9:18 am IST
ADVERTISEMENT
India-Canada Tension: भारत ने कनाडा को दी नसीहत, विदेशी जमीन पर जमकर बरसे एस जयशंकर

india-canada tension (PS: Social Media)

India News (इंडिया न्यूज),India-Canada Tension: पिछले कुछ दिनों से कनाडा और भारत के बीच टेंशन का माहौल बना हुआ है। गौरतलब हो कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर  की हत्या पर कनाडा का भारत की ओर रुख ने दोनों देशों के बीच के रिश्तों में खटास ला दी है। कनाडा के पीएम ने इसका आरोप भारत पर मढ़ दिया। जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है। यह मामला लगातार तूल पकड़ते जा रहा है ।

इस मामले पर भारत भी खामोश नहीं है। अब विदेश मंत्री एस जयशंकर शुक्रवार (29 सितंबर) को बिना नाम लिए ही कनाडा पर हमला बोला है। जयशंकर ने कहा कि भारत को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता यानी बोलने की आजादी की अवधारणा पर दूसरों से सीख लेने की  जरूरत नहीं है। सीधे तौर पर यह  इशारा कनाडा के लिए ही था। आगे उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का विस्तार हिंसा भड़काने तक के लिए नहीं होना चाहिए। जान लें कि इस वक्त विदेश मंत्री अमेरिका के दौरे पर चल रहे हैं।

हमें दूसरे से सीखने की जरूरत नहीं

बता दें कि अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जयशंकर ने इस बात का जिक्र की वो अमेरिका में जो बात कह चुके हैं उसे कनाडाई लोगों से भी कहना चाहते हैं कि भारत एक लोकतांत्रिक देश हैं। भारत को दूसरे लोगों से ये सीखने की जरूरत नहीं है कि अभिव्यक्ति की आजादी क्या होती है। जयशंकर ने कहा कि भारत यह बताना चाहता है कि अभिव्यक्ति की आजादी हिंसा भड़काने के स्तर तक नहीं होनी चाहिए। यह एक तरह से  आजादी का गलत इस्तेमाल है और ये स्वतंत्रता की रक्षा नहीं है।

जयशंकर के तीखे सवाल 

साथ ही उन्होंने आगे एक सवाल करते हुए पूछा कि अगर भारत की जगह कोई और देश होता, तो वह किस तरह बर्ताव करता? जहां आपके राजनयिकों, दूतावास और नागरिकों को हमेशा डर के माहौल में जीना पड़ रहा है। आगे विदेश मंत्री कहते हैं कि ‘आप अगर मेरी जगह होते, तो कैसे रिएक्ट करते? अगर वो आपके राजनयिक, आपका दूतावास, आपके लोग होते, तो आपका रिएक्शन कैसा होता?

दूतावास हमले पर यूएस से बात

साथ ही खबर ये भी है कि जब विदेश मंत्री जयशंकर से पूछा गया कि जुलाई में इस साल सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे। तो उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को अमेरिका के सामने उठाया गया है।

यह भी पढ़ें:- 

Tags:

CanadaIndiaS jaishankar On CanadaS. Jaishankar.कनाडाभारत कनाडा विवादविदेश मंत्री एस जयशंकर

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT