संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
India imports the least number of weapons: कुछ सालों से चीन के साथ चल रहे विवादों को लेकर भारत काफी सतर्क नजर आ रहा है। रक्षा क्षेत्र को भी मजबूत करने के लिए इसमें काफी बदलाव और अपडेट्स किए गए हैं। हालांकि, एक रिपोर्ट ये भी है कि रक्षा मंत्रालय ने हथियारों और सैन्य उपकरणों के आयात में काफी कटौती की है। ऐसा आत्मनिर्भर भारत के तहत किया गया है। वहीं इसमें ये भी सामने आया है कि भारत सबसे ज्यादा हथियार अगर किसी देश से खरीदता है तो वो है रूस। वहीं पाकिस्तान चीन से हथियार आयात करता है।
स्वीडन के रक्षा अनुसंधान संगठन स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने हाल ही में अपनी एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने 2013 से 2017 तक सबसे ज्यादा हथियार रूस से खरीदे हैं। वहीं कुल खरीदे गए हथियारों में रूस की हिस्सेदारी 62% है। इसके बाद भारत ने अमेरिका से 15% और इजरायल से 11% हथियार खरीदे हैं। हालांकि, साल 2013-17 और 2018-22 के बीच इसके आयात में 11 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस
वहीं अगर सभी देशों की बात की जाए कि किस देश ने सबसे कब हथियारों का आयात किया है तो इसमें भारत के बाद नाम आता है सऊदी अरब का। सउदी अरब ने 9.6 प्रतिशत हथियार खरीदे हैं वहीं इस सूची में तीसरे पर कतर (6.4%), चौथे पर ऑस्ट्रेलिया (4.7%) और पांचवे पर चीन (4.7%) का स्थान है। अगर पाकिस्तान की बात करें तो ये देश आठवें नंबर पर है।
हथियार बेचने वाले देशों की बात की जाए तो इसमें पहले नंबर पर अमेरिका है। अमेरिका ऐसा देश है जिससे सबसे ज्यादा हथियार खरीदे जाते हैं। इसके बाद इस सूची में दूसरे नंबर पर रूस है फिर फ्रांस और जर्मनी। इसके बाद नंबर आता है चीन का, जो कि पाकिस्तान को सबसे ज्यादा हथियार बेच रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.