होम / भारत ने SCO की बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान को किया आमंत्रित

भारत ने SCO की बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान को किया आमंत्रित

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : March 15, 2023, 5:39 pm IST

अगले महिने अप्रैल में होने जा रही शंघाई सहयोग संगठन SCO (Shanghai Cooperation Organisation) की बैठक में हिस्स लेने के लिए भारत ने  पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को आमंत्रित किया है। बता दें  एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक में सदस्य देशों को औपचारिक तौर पर आमंत्रित किया गया है। एससीओ के सदस्य देशों में भारत, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं और फिलहाल भारत इस संगठन का अध्यक्ष है।

रक्षा मंत्रियों की बैठक के बाद संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक

राजनयिक सूत्रों के अुनसार भारत सरकार ने मंगलवार को औपचारिक तौर पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को आमंत्रित किया है। हालांक, पाकिस्तान की इस रिपोर्ट पर अभी तक भारत ने तत्काल कोई पुष्टि नहीं की है। एससीओ के रक्षा मंत्रियों की अप्रैल में होने वाली बैठक के बाद संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक मई में गोवा में होने जा रही है। पाकिस्तान सरकार का कहना है कि अभी उन्होंने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है कि क्या विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी या रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भारत में होने जा रही इन बैठकों में शामिल होंगे या नहीं।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री के अलावा चीन के विदेश मंत्री आमंत्रित

विदेश मंत्रियों की बैठक को लेकर भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री के अलावा चीन के विदेश मंत्री किन गांग को भी एससीओ बैठक में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि इस पर फैसला सही समय आने पर लिया जाएगा। अगर पाकिस्तान के विदेश मंत्री व्यक्तिगत तौर पर इस बैठक में हिस्सा लेते हैं तो 2011 के बाद यह किसी पाकिस्तानी विदेश मंत्री का भारत का पहला दौरा होगा। बता दें कि 2011 में उस समय पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार भारत दौरे पर आई थीं। मई 2014 में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारत आए थे। दिसंबर 2015 में उस समय भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कुछ दिनों बाद पाकिस्तान दौरे पर गई थीं।

क्या है SCO?

बता दें  SCO की स्थापना 26 अप्रैल, 1996 को हुई थी। इसकी स्थापना सदस्य देशों के बीच आर्थिक, राजनीतिक और सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के मकसद से की गई थी। संगठन के सदस्यों में रूस, भारत, चीन, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं। एससीओ की बैठक हर साल आयोजित की जाती है। फिलहाल भारत एससीओ का अध्यक्ष है।

ये भी पढ़ें – Imran Khan के समर्थकों ने पाक आर्मी पर लगाया लोगों के उपर एसिड फेंकने का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

US News: अमेरिका में बेघर महिला पर चौंकाने वाला रिपोर्ट, लगभग एक साल तक किराना स्टोर साइन के अंदर रही -India News
Ayesha Hazarika ने ली हाउस ऑफ लॉर्ड्स में शपथ, ब्रिटिश संसद के ऊपरी सदन में नियुक्त होने वाली पहली भारतीय महिला बनीं- Indianews
KKR vs MI: KKR ने MI को फिर रौंदा, IPL 2024 में प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली बनी पहली टीम -India News
Pakistan International Airlines: इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर लड़के की डेड बॉडी छूटी, एअरलांइस की गलती से माता-पिता सदमे में- Indianews
Super Lice: सुपर जूं क्या हैं? जिसे लेकर विशेषज्ञों ने दी चेतावनी – Indianews
Israel Hamas War: ‘समय समाप्त हो रहा…’, हमास ने गाजा बंधक का वीडियो किया जारी -India News
Cancer : कैंसर के लगभग 40% मामले मोटापे के कारण, स्टडी में चौकाने वाला खुलासा- Indianews
ADVERTISEMENT