संबंधित खबरें
Give Up Abhiyan: सावधान! 31 जनवरी तक अगर नहीं हटवाया इस योजना से अपना नाम तो होगी कानूनी कार्रवाई
Madhya Pradesh News: नींद में था परिवार, तभी झोपड़ी में लगी आग, 3 लोग जलकर हुए राख
Vinay Saxena Vs Atishi: आखिर ऐसा क्या हुआ! जो CM आतिशी ने LG को कहा धन्यवाद
Fake army officer: सेना का फर्जी अफसर बन विदेशी महिला के साथ कांड…फिर शर्मसार हुई ताज नगरी
UP News: अखिलेश यादव ने खेला बड़ा दाव, घर-घर पहुंचा PDA का पर्चा, अंबेडकर विवाद में नया मोड़
Kuno National Park: कुनो नेशनल पार्क से फिर फरार हुआ चीता, वीडियो आया सामने, लोगों में दहशत का माहौल
India News (इंडिया न्यूज़), IN REAL LOVE Contestants Sahib Singh Lamba, दिल्ली: आज के जमाने में ऑनलाइन या ऑफलाइन डेटिंग कौन सा तरीका सबसे ज्यादा बेहतर है। इस ही बात को जानने के लिए नेटफ्लिक्स के शो IN REAL LOVE में यंग जनरेशन की डेटिंग को समझने की कोशिश की गई है। शो में लव एक्सपेरिमेंट करते हुए यंग जनरेशन को ऑनलाइन या ऑफलाइन डेटिंग से ज्यादा अच्छा पार्टनर किस डेट में मिलता है। इस पर एक्सपेरिमेंट किया गया है और इस ही शो के एक कंटेस्टेंट साहिब सिंह लांबा ने इंडिया न्यूज़ की एंकर गरिमा श्रीवास्तव से बात करके अपनी शो का एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने बताया कि उन्हें इस शो के दौरान कैसा लगा और उनके मुताबिक कौन सी डेटिंग ज्यादा बेहतर है। क्या वह ऑनलाइन है या फिर ऑफलाइन।
IN REAL LOVE शो की बात करें तो यह शो नेटफ्लिक्स पर 6 अप्रैल को स्ट्रीम किया गया है। इस शो के अंदर 10 एपिसोड है। इसके अंदर 4 सिंगल कंटेस्टेंट्स एंट्री करते है। जिन्होंने ऑनलाइन चैटिंग वीडियो कॉल और ऑफलाइन मीटिंग के जरिए अलग-अलग लोगों से अपना कनेक्शन बनाया है। सभी सिंगल्स को एक घर में रखा गया और उनके कनेक्शंस को अलग-अलग घर में और इस ही तरीके से एक्सपेरिमेंट करते हुए उनकी पसंद को जानने की कोशिश की गई।
एंकर:- डेटिंग शो में आप का एक्सपीरियंस कैसा रहा?
साहिब सिंह लांबा:- मेरा एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा काफी डिफरेंट एक्सपीरियंस था, यहां रियल लाइफ डेटिंग को दर्शकों को दिखाया गया है, जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन मीटिंग होती है और कनेक्शंस बनते हैं, उसके साथ ही मैं शो के दौरान काफी नए लोगों से मिला, मुझे इस दौरान अच्छे मौके मिले इंटरेक्ट करने के और मेरे लिए यह बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था।
एंकर:- आपके हिसाब से आज के युवा के लिए ऑनलाइन डेटिंग बेहतर है या फिर ऑफलाइन?
साहिब सिंह लांबा:- अगर मैं अपने हिसाब से बताऊं तो मेरे लिए हमेशा से ही ऑफलाइन डेटिंग बेहतर रही है, मैंने कभी ऑनलाइन डेटिंग नहीं की है और शो के दौरान भी मैं ऑफलाइन डेटिंग साइट पर ही था।
एंकर:- आज के समय में ऑनलाइन डेटिंग को कई लोग सही नही मानते हैं, जिसमें हाल फिलहाल का मामला श्रध्दा मर्डर केस शामिल है, इसमें आप क्या कहना चाहेंगे?
साहिब सिंह लांबा:- मेरे हिसाब से ऑनलाइन और ऑफलाइन डेटिंग में ज्यादा फर्क नहीं है क्योंकि आप ऑनलाइन भी किसी ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जिसके साथ आप बहुत खुश रहे और ऑफलाइन भी हम ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जिसके साथ हमारे रिश्ते अच्छे ना चल पाए, ऐसी चीजें चलती ही रहती है, ऐसा नहीं है कि ऑनलाइन में कुछ अच्छा मिले या फिर बुरा मिले या फिर ऑफलाइन में कुछ ऐसा मिले, मेरे हिसाब से दोनों में ही गुड और बैड साइट्स है, बाकी हमारे प्रोस्पेक्टिव के ऊपर डिपेंड करता है, तो मेरे हिसाब से काफी लोग ऑनलाइन भी मिल सकते हैं, ऑफलाइन भी मिल सकते हैं।
एंकर:- अगर आपको मौका मिले तो क्या आप ऑनलाइन डेटिंग करना चाहेंगे?
साहिब सिंह लांबा:- अगर सच कहूं तो मैं ट्राई जरूर करना चाहूंगा लेकिन मैंने अभी तक नहीं किया है, मैं अपनी जिंदगी में नॉर्मल ही काफी लोगों से मिलता हूं और इसी दौरान मेरे काफी ऑर्गेनिक कनेक्शंस बिल्ड हो जाते हैं, इसलिए मैंने कभी ऑनलाइन डेटिंग नहीं की है पर एक्सपीरियंस के लिए, मैं कभी ट्राई कर सकता हूं।
एंकर:- आपकी क्यूटनेस पर लाखों लड़कियां दीवानी है, आप मुंबई में पले-बढ़े और फिर आपने इंजीनियरिंग करी, फिर आपने एमबीए किया और फिर आपने क्या सोचा कि आपको एक्टिंग जगत में जाना है?
साहिब सिंह लांबा:- सबसे पहले इतने सारे प्यार के लिए आपका धन्यवाद मुझे क्यूट कहने के लिए शुक्रिया मुझे लगता है कि, मेरे लिए इंजीनियरिंग और एमबीए इसलिए है क्योंकि मैं एजुकेशन में काफी अच्छा था, स्कूल और कॉलेज के दिनों में मैं पढने वाला था इस वजह से मैंने इंजीनियरिंग की, उसके बाद एमबीए किया और मुझे काफी मजा भी आया, दोनों चीजें करके पर जब मैंने अपनी पहला जॉब की, मैं एक अच्छे कॉर्पोरेट कंपनी में काम करता था, मुझे लगा कि मेरी जिंदगी में कुछ कमी है और मेरे बचपन का सपना था कि मुझे एक्टिंग करनी है, मुझे कैमरा के सामने काफी मजा आता था, मैंने काफी ड्रामा और प्ले में हिस्सा लिया है, तो मैंने सोचा क्यों ना यही किया जाए क्योंकि हम सिर्फ एक बार जीते हैं, इसलिए में इसे एक ट्राई देना चाहता था और इसीलिए मैंने एक्टिंग साइड बाय साइड स्टार्ट की अपने काम के साथ और फिर मैंने अपना जॉब फाइनली छोड़ दिया और एक्टिंग को फुल टाइम करने लगा।
एंकर:- यह रियालिटी शो आपकी करियर के लिए कितना बेहतरीन हो सकता है?
साहिब सिंह लांबा:- अगर मैं एक्सपीरियंस के हिसाब से देखो तो मेरे लिए यह एक लाइफ चेंजिंग एक्सपीरियंस है और कैरियर के हिसाब से मुझे काफी पहचान मिलेगी, काफी लोग शो देखे और मुझे पसंद करें मैं यही आशा करता हूं और उसके बाद जो मेरी जर्नी शुरू हुई है, उसमें मैं सिर्फ अपने हार्ड वर्क और स्केल्स पर काम करूंगा, मुझे लगता है, इससे मुझे अच्छे रिजल्ट मिलेंगे।
एंकर:- शो में आप ने रघु राजन के साथ काम किया है, हम पहले उन्हें देखकर थे, तो वह काफी वायलेंट नजर आते थे, तो अभी शो में उनके साथ आप का एक्सपीरियंस कैसा रहा, बिहाइंड दी कैमरा आप का एक्सपीरियंस कैसा था?
साहिब सिंह लांबा:- बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस था, मेरे हिसाब से रघु राजन दोनों इस इंडस्ट्री में काफी हार्ड वर्किंग लोग हैं, दोनों ही बहुत ही क्रिएटिव है और बहुत ही हार्ड वर्किंग है और दोनों के साथ ही काफी काइंड और सॉफ्ट हार्ट अटैक है, मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस उनके साथ काफी अच्छा रहा, उनके साथ मेरे साथ वह काफी फ्रेंडली वाइफ करते थे और दोनो मेरे साथ काफी कंफर्टेबल हो गए थे, जो भी सवाल उन्होंने मुझे पूछे उस दौरान हम सब का बहुत ही अच्छा कन्वर्सेशन हुआ, सबसे अच्छी बात उनके बारे में यह है कि वह लोगों को समझते हैं और उन्हें पढ़ते हैं, इससे दूसरे लोगों को उनसे काफी सारी चीजें सीखने को मिलती है इसलिए मुझे उनसे हमेशा बात करके कुछ नया सीखने को मिला है और इसीलिए उन दोनों के साथ मेरा अच्छा रिश्ता बन गया और मैं पूरी जिंदगी उनके साथ दोस्त बनना चाहता हूं।
एंकर:- कंटेस्टेंट के साथ आपका अनुभव कैसा रहा, जिस तरह से बिग बॉस में एक दूसरे के साथ तकरार होती है, तो क्या उसी तरह से इस रियलिटी शो में रहा था?
साहिब सिंह लांबा:- शो में काफी लोगों के साथ मेरा काफी अच्छा बांड बन गया है और मेरा पार्टी ऐसा था, जिसमें काफी लोग एग्रीवेट हो जाते थे और मैं उन्हें सिर्फ संभालने की कोशिश करता था, मैं उन्हें कहता था कि लड़ने से कुछ भी फायदा नहीं होने वाला है, दूसरों के बात सुनने से सही रहेगा क्योंकि काफी लोग सुनते नहीं है, सिर्फ अपना बोलना चाहते हैं, इसीलिए मैंने सोचा कि दूसरों की बात सुनना सही रहेगा और उनको समझना ज्यादा अच्छा रहेगा, क्योंकि हर एक इंसान का अपना पर्सपेक्टिव होता है, तो इससे हम दूसरों को समझे और सुने तो हम उन्हें अच्छी तरह समझ सकते हैं, नॉर्मल ही गुस्से में लड़ाई हो जाती है, इसलिए मेरा रिश्ता काफी लोग के साथ काफी अच्छा रहा है और मुझे लगता है कि इन लोगो के साथ जिंदगी भर मेरे दोस्त रहेंगे, खासकर कि जो लोग दिल्ली से ट्रेवल करके आए थे, उनके साथ मेरा रिश्ता काफी अच्छा बना, हम सब ने साथ में पार्टी की और हमें बहुत ही मजा आया।
एंकर:- रियलिटी शो के दौरान आप सब ने अपने ऑफलाइन कनेक्शन के साथ काफी समय बिताया लेकिन ऑनलाइन कनेक्शंस के आने के बाद बात कुछ बदल गई, युवाओ का कहना है कि इसमें उन्हें 3sum जैसी स्थिति देखने को मिली?
साहिब सिंह लांबा:- मुझे लगता है कि यह बहुत इंटरेस्टिंग है क्योंकि ऐसा कभी हुआ नहीं है लेकिन अगर ध्यान से देखा जाए, तो लाइफ में ऐसा होता है, क्योंकि दो लोगों के बीच में लोग कंफ्यूज हो जाते हैं, तो मुझे लगता है कि एक अच्छा एक्सपीरियंस है क्योंकि हम लाइफ में कभी कभी कंफ्यूज हो सकते हैं क्योंकि अगर हम 2 लोगों से बात कर रहे हो और हम रिलेशनशिप में ना हो, तो हमारे दिमाग में कन्फ्यूजन हो सकती है, तो यह कोई गलत बात नहीं है और इसको एक्चुअल में स्क्रीन पर दिखाना काफी इंटरेस्टिंग हो गया है और काफी अच्छें तरीके से उन्होंने इसे दर्शकों के सामने रखा है और हमारे शो का यह काफी डिफरेंट कांसेप्ट था क्योंकि ऐसे कभी भी तीन लोगों ने साथ में डेट नहीं किया है, तो मुझे लगता है कि यह नई चीज है और इस एक्सपीरियंस में मजा आया।
एंकर:- हर एक शो पॉजिटिव इंपैक्ट लोगों के ऊपर छोड़ना चाहता है लेकिन जिस तरह के कमेंट शो को लेकर आए हैं, उससे काफी सारी चीजें नेगेटिव नजर आ रही है, इस पर आप क्या कहना चाहेंगे?
साहिब सिंह लांबा:- नेगेटिव तो हर एक चीज में होता है, इसमें अगर कुछ लोगों के रिवियू है कि इसमें 3sum दिखा रहे हैं, तो मुझे नहीं लगता कि उनके कहने का इंटेंशन कुछ गलत नहीं था, शो में इंटेंशन था कि लोग दूसरे लोगों को मिलते हैं, ऑनलाइन ऑफलाइन और ऑर्गेनिकली भी मिल सकते हैं और अगर वह सब लोगों को पता है कि वह और लोगों को मिल रहे हैं, जैसे में 2 लोगों बात कर रहें हूं और उन दोनों को पता है कि मैं उन दोनों से बात कर रहा हूं और यह हो रहा है, तो उसमें कोई गलत बात नहीं है, अगर आप ऑनेस्ट है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि सब लोगों को हर एक चीज में रहना चाहिए, यह चीज इंपोर्टेंट है और किसी की फीलिंग इस दौरान हट नहीं होनी चाहिए।
एंकर:- शो के दौरान जब आपको साक्षी छोड़ कर चली जाती है, तब आपको कैसा लगता है?
साहिब सिंह लांबा:- अगर आप शो में एंडिंग का सीन देखे, तो साक्षी ने जब आखिर में बोला कि उसे रिंग नहीं देनी है लेकिन उसने रिंग पर मेरे नाम लिखा था इसलिए मुझे उसने आगे बुलाया उस टाइम के लिए मैं भी शॉर नहीं था क्योंकि मैं भी उसे रिंग नहीं देने वाला था, तो मेरे लिए अच्छी बात हो गई कि उसने खुद मुझे रिंग नहीं थी, वरना मेरे लिए ना एक्सेप्ट करना मुश्किल हो जाता और मैं भी नहीं एक्सेप्ट नहीं करने वाला था क्योंकि हमारा कनेक्शन उस तरीके से बिल्ड नहीं हुआ था, काफी सरफेस पर था।
एंकर:- शो के होस्ट रणविजय सिंह और गौहर खान के साथ आप का एक्सपीरियंस कैसा था?
साहिब सिंह लांबा:- रणविजय और गौहर के साथ अच्छा एक्सपीरियंस था क्योंकि वह लोग ऐसे होस्ट है, जिन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स को काफी कंफर्टेबल फील कर आया था ताकि कंटेस्टेंट जो फील करे, वही चीज शेयर कर पाए और उन्होंने सभी को यही कहा था कि यू शुड बी योरसेल्फ, जो बहुत जरूरी है, और उनके साथ कोई भी अपने आप को चेंज नहीं कर सकता था, लोग जैसे थे वैसे ही रह रहें थे और मेरे हिसाब से यह बहुत खूबसूरत चीज थी, वह इंसान की तौर पर वह काफी फ्रेंडली और काइंड है और इस वजह से उन्होंने काफी अच्छी वाईब क्रिएट करी थी और कुछ ऐसे भी मोमेंट्स थे, जिसमें उन्होंने काफी डिफरेंट चीजें प्वाइंट आउट की, अगर कोई ऐसा कुछ कर रहा है या फिर वैसा कुछ कर रहा है, तो उन्होंने उनके ऊपर पॉइंट आउट किया है, कि यह तुम गलत कर रहे हो, और यह सही, हमें उनसे काफी कुछ सीखने को मिला।
एंकर:- साहेब आपका अगला प्रोजेक्ट क्या होगा, क्योंकि आपके फैंन फॉलिंग काफी ज्यादा हो चुकी है और सभी अब जानना चाहते हैं कि आपके आने वाले प्रोजेक्ट क्या होंगे?
साहिब सिंह लांबा:- मुझे पसंद करने के लिए मैं पहले सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं, मैं इतने प्यार के लिए सभी का आभारी हूं और बता दो कि काफी कुछ बातें हो रही है, अभी प्रोजेक्ट के बारे में मेरे कई प्रोजेक्ट शुरू होने वाले हैं, जल्द ही पर उनकी डिटेल्स में अभी शेयर नहीं कर सकता, लेकिन बहुत जल्द लोगों को पता चल जाएगा कि क्या आने वाला है, पर मैं यह जरूर बताना चाहूंगा कि काफी कुछ आने वाला है और मैं बस इंतजार कर रहा हूं कि, मैं वापस आकर सभी को इंटरटेन कर सकूं क्योंकि सभी ऑडियंस ने मेरे को बहुत प्यार दिया है, वह सभी मेरे लिए बहुत जरूरी है और मैं आखिर में सभी को थैंक यू कहना चाहता हूं।
ये भी पढ़े: दिशा को मंदिर में गलत कपड़े पहनने पर किया गया ट्रोल, लोगों ने कि आलोचना
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.