India News (इंडिया न्यूज), India News Manch 2023: हर साल की तरह इस साल भी इंडिया न्यूज़ देश का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच आयोजन कर रहा है। ये आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। आज मंच कार्यक्रम में बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए और उन्होंने मध्यप्रदेश में जीत और सीएम चेहरे पर विस्तित चर्चा की।
मध्यप्रदेश में जीत को लेकर ज्यदित्यआदित्य सिंधिया ने कहा- इसका श्रेय साफ तौर पर प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। एमपी में बहुत परिवर्तन हुए है, जहां बिजली बढ़ी, जहां सड़के विकस्तित हुई और सिचाई में परिवर्तन हुआ। एमपी में पीएम किसान निधि और राज्य सरकार की निधि ने किसानों को 12 हजार रुपए दिए गए है। कई योजनाओं ने प्रदेश में विकास किया है। जिस वजह से ये परिणाम आए।
20 साल बाद भी जीत को लेकर और शिवराज सिंह पर बोलते उन्होंने कहा- राज्य में डब्ल इंजन की सरकार ने परिवर्तन किया है। इस आधार पर जनता का विश्वास बीजेपी के साथ रहा। इस दौरान पीएम मोदी और शिवराज सिंह का अच्छा नेतृत्व रहा है। लेकिन सीएम पद का ये निर्णय, पीएम मोदी, गृहमंत्री और आलाकमान के साछ कार्यक्रता भी मिलकर लेते है। पार्टी में जो परिवर्तन होता है सभी मानते हैं। मोहन यादव जमीनी व्यक्ति हैं, और उन्होंने कई परिवर्तन किए हैं, अपने काम से, और वो आगे भी राज्या में ये परिवर्तन लाएंगे।
खुद के सीएम न बनने के सवालों पर योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कुसी के मोह में हमारा परिवार कभी नहीं रहा। मैं हमेशा इस दौर से खुद को दुर रखा। और उन्होंने कहा कि मैं अपने काम पर लगा हूं और मुझे जो पार्टी के तरफ से जो जिम्मेदारी मिली है, मैं निभा रहा हूं।
उन्होंने आगे कहा कि ने जो कैंपेन की जिम्मेदारी दी, उसे मैंने पूरा किया। सीएम फेस पर अपने नाक के चर्चे पर सिंधिया ने अपने परिवार के खून का हवाला देते हुए कहा कि कुर्सी के दौर और मोह में हमारा परिवार कभी नहीं रहा-ज्योतिरादित्य सिंधिया
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: सीकर शहर के कोतवाली थाना इलाके के मोहल्ला नायकान में बीती…
Sheikh Hasina Extradition: बांग्लादेश ने भारत को पत्र लिखकर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण…
India News (इंडिया न्यूज),Predictions of Baba Venga: इस समय दुनिया के कई देशों में जंग…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: भारतीय राजनीति में एक बार फिर डॉ. भीमराव आंबेडकर का…
Khaqan Shahnawaz: पाकिस्तानी एक्टर खाकन शाहनवाज इन दिनों चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस…
Time Traveller: सर्गेइ पोनोमैरेंको ने कीव में अधिकारियों को बताया कि वह 1932 से सीधे…