India News (इंडिया न्यूज़), S Jaishankar on China claim: भारत के कई हिस्सों पर चीन समय-समय पर अपना दावा ठोकता रहता है। चीन के मुताबिक भारत का अभिन्न हिस्सा जैसे अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख, सिक्किम समेत अन्य इलाके उसके हैं, जिसपर भारत का कब्ज़ा है। वहीं चीन के इस दावों को भारत हमेशा से खार‍िज करता रहा है। इस बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार (23 मार्च, 2024) को फ‍िर से चीन के उस दावे को खार‍िज कर द‍िया है, ज‍िसमें वो अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत के रूप में दावा करता है। साथ ही एस जयशंकर ने चीन के दावों को ‘बेतुका’ और ‘हास्यास्पद’ बताया है।भारतीय व‍िदेश मंत्री ने कहा कि भारत का सीमावर्ती राज्य अरूणाचल प्रदेश भारत का स्वाभाविक हिस्सा है।

स‍िंंगापुर दौरे पर हैं एस जयशंकर

बता दें कि, इन द‍िनों भारतीय व‍िदेश मंत्री एस जयशंकर स‍िंगापुर दौरे पर है। इस दौरान विदेश मंत्री ने शन‍िवार (23 मार्च) को स‍िंगापुर के प्रतिष्ठित एनयूएस इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज में लैक्‍चर देने के बाद चीन के अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा बताने के मुद्दे पर क‍िए एक सवाल का जवाब भी द‍िया।उन्‍होंने कहा क‍ि यह कोई नया मुद्दा नहीं है। मेरा मतलब है कि चीन ने अपने दावे को एक बार फ‍िर से हवा दी है। जयशंकर ने कहा कि शुरुआत से इस तरह के दावे हास्यास्पद थे और आज भी बने हुए हैं।

India-Maldives: मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के बदले सुर, भारत से कर्ज राहत की मांग की

पीएम मोदी के यात्रा पर चीन ने जताई थी आपत्ति

भारतीय विदेश मंत्री ने अपने बयान में ये भी कहा कि मुझे लगता है कि हम इस पर पूरी तरह से स्‍पष्‍ट और तर्कसंगत रहे हैं। मुझे लगता है कि आप जानते हैं कि यह कुछ ऐसा है जो होने वाली सीमा चर्चा का हिस्सा होगा। दरअसल, पिछले दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने सेला सुरंग को राष्ट्र को समर्पित किया था। चीन अक्सर प्रमुख भारतीय नेताओं के अरुणाचल दौरे पर आपत्ति जताता रहा है। साथ ही चीन ने इस क्षेत्र का नाम जांगनान भी रखा है।

Onion Export Ban: भारत ने बढ़ाया प्याज निर्यात पर प्रतिबंध, 31 मार्च को खत्म हो रहा था बैन