ADVERTISEMENT
होम / Top News / India Vs China : चीन की चाल देख भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, जानिए पूरा मामला

India Vs China : चीन की चाल देख भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, जानिए पूरा मामला

BY: Deepika Gupta • LAST UPDATED : July 24, 2023, 2:01 am IST
ADVERTISEMENT
India Vs China : चीन की चाल देख भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, जानिए पूरा मामला

India News ( इंडिया न्यूज़ ) India Vs China : दक्षिण चीन सागर में चीन की चालबाजी को नाकाम करने के लिए भारत ने बड़ा कदम उठाया है। चीन के तेवर को देखते हुए भारत ने द्विपक्षीय रणनीतिक और रक्षा साझेदारी को दर्शाते हुए वियतनाम को अपना इन-सर्विस मिसाइल कार्वेट आईएनएस कृपाण गिफ्ट किया है। अधिकारियों की मानें तो यह पहली बार है जब भारत ने किसी मित्र विदेशी देश को पूरी तरह से ऑपरेशनल कार्वेट सौंपा है। उन्होंने कहा, “जो बात इस अवसर को और भी महत्वपूर्ण बनाती है वह यह है कि यह पहला अवसर है जब भारत किसी मित्र विदेशी देश को पूरी तरह से परिचालन वाले कार्वेट की पेशकश कर रहा है। नौसेना प्रमुख ने कहा कि वियतनाम पीपुल्स नेवी को आईएनएस कृपाण का हस्तांतरण भारत के जी20 दृष्टिकोण “वसुधैव कुटुंबकम एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” के अनुरूप है।

भारत में दिया जवाब

भारतीय नौसेना ने कहा, “भारतीय नौसेना से वियतनाम पीपुल्स नेवी को आईएनएस कृपाण का स्थानांतरण, भारतीय नौसेना की ‘हिंद महासागर क्षेत्र में पसंदीदा सुरक्षा भागीदार’ होने की स्थिति का प्रतीक है। दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती सैन्य ताकत की पृष्ठभूमि में आई हैं। वहीं नौसेना प्रमुख ने कहा, “चूंकि हम आईएनएस कृपाण को वियतनाम नौसेना को सौंपते हैं, इसलिए हम इस शानदार जहाज को संचालित करने और बनाए रखने की उनकी क्षमता पर पूरा विश्वास रखते हैं।

ये भी पढ़े- Pakistan News : आखिर क्यों पाकिस्तान छोड़कर जा रहे हैं लोग, जानिए इसके पीछे की वजह

Tags:

Hindi NewsIndia newsindia vs chinaknow the whole matterlatest news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT