India News (इंडिया न्यूज), Manish Sisodia Bail: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दिल्ली शराब घोटाले मामले में जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने राहत नहीं दी है।अदालत ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई चार अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी है। बता दें कि आज सुनवाई होने वाली थी। सिसोदिया ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीबीआई और ईडी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया था।
क्या था मामला
बता दें कि आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया इसी साल फरवरी में दिल्ली शराब घोटाले में अरेस्ट हुए थे। जिसके बाद वो लगातार जमानत की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल रही है। पहले उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी लेकिन अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया। फिर उन्हें सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख करना पड़ा।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से पिछले महीने हुई सुनवाई के दौरान जमानत याचिकाओं पर सुनवाई को सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। उस वक्त सिसोदिया ने अपनी पत्नी के बीमार होने का हवाला दिया था और अदालत से जमानत की अपील की था। बता दें कि यह केस सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) दोनों केंद्रीय जांच एजेंसियां के अंडर में है। जिसकी जांच ये एजेंसियां कर रही हैं। जान लें कि सिसोदिया का नाम इस केस में आने के बाद लगातार बीजेपी ‘आप’ पर हमलावर है।
यह भी पढ़ें:-
- तिरंगे में लिपटा घर आया शहीद आशीष धौंचक का पार्थिव शव, हर आंख हुई नम
- वास्तु के इन 5 टिप्स से चमकाएं अपनी किस्मत, होगी धन की वर्षा
- देश के इन राज्यों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के भाव, जानिए अपने शहर का हाल
- जल्द होगा संसद का विशेष सत्र शुरु, जानें देश में कब-कब बुलाया गया ये सत्र