ADVERTISEMENT
होम / Top News / Manipur: भारतीय सेना का ट्वीट कहा,"मणिपुर में महिला कार्यकर्ता जानबूझकर मार्गों को कर रही हैं अवरुद्ध"

Manipur: भारतीय सेना का ट्वीट कहा,"मणिपुर में महिला कार्यकर्ता जानबूझकर मार्गों को कर रही हैं अवरुद्ध"

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : June 27, 2023, 3:29 am IST
ADVERTISEMENT
Manipur: भारतीय सेना का ट्वीट कहा,

India news (इंडिया न्यूज़), Women blocking roads in Manipur: ANI के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आयी है जिसमें भारतीय सेना ने ट्वीट करते हुए कहा है कि “मणिपुर में महिला कार्यकर्ता जानबूझकर मार्गों को अवरुद्ध कर रही हैं और सुरक्षा बलों के संचालन में हस्तक्षेप कर रही हैं। इस तरह का अनुचित हस्तक्षेप जीवन और संपत्ति को बचाने के लिए गंभीर परिस्थितियों के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा समय पर प्रतिक्रिया के लिए हानिकारक है। भारतीय सेना आबादी के सभी वर्गों से हमारा समर्थन करने की अपील करती है। शांति बहाल करने का प्रयास।”

12 सदस्यों को हथियार और गोला बारूद के साथ पकड़ा गया

कुछ दिनों पहले भारतीय सेना ने अपने एक आधिकारिक बयान में जानकारी देते हुए बताया कि 24 जून की सुबह सैन्य बल पूर्वी इंफाल के गाँव इथम पहुँचे थे। यह जगह एंड्रो से 6 किलोमीटर दूर है। इसके दौरान सैनिकों ने सघन तलाशी अभियान की जिसमें KYKL संगठन के 12 सदस्यों को हथियार और गोला बारूद के साथ सेना ने पकड़ा गया था।

इन 1 दर्जन संदिग्धों में स्वयंभू लेफ्टिनेंट कर्नल मोइरांगथेम तम्बा उर्फ उत्तम भी शामिल था जो साल में 2015 में सेना के काफिले पर हुए हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा था।

स्थानीय महिलाओं ने सेना को घेरा

इस मामले को लेकर रक्षा मंत्रालय के द्वारा बताया गया कि, 24 जून की सुबह खुफिया आंकड़ों के आधार पर इंफाल के पूर्वी जिले इटाम की बस्ती में तलाशी में हथियार, गोला-बारूद और सैन्य उपकरण के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले कई हथियार जब्त किया गया। महिलाओं और स्थानीय नेताओं के नेतृत्व में 1200-1500 पुरुषों की भीड़ ने सेना को अवरुद्ध किया और बार-बार अपील के बाद भी सुरक्षा बल अभियान जारी नही रख पाये।

ये भी पढ़े-

Tags:

India News in HindiManipurNational News In Hindisecurity forcesमणिपुर

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT