संबंधित खबरें
Himachal BPL Rules: सरकार ने बदली 'गरीबी' की परिभाषा, जानें अब कौन कहलाएगा गरीब? BPL के नए नियम जारी
नए साल पर घूमने जानें से पहले पढ़े UP-NCR की ट्रैफिक एडवाइजरी, ये हैं रूटों का प्लान
Maha Kumbh 2025: कुंभ की तैयारियों को देख अखिलेश ने बांधे तारीफों के पुल, बोले- कमियों की तरफ खींचते रहेंगे ध्यान
kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम
Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत
Ajmer Bulldozer Action: दरगाह के पास चला निगम का पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण साफ, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
नई दिल्ली/बिजनेस डेस्क (From Google to Strakbucks Indian Ceo’s running their companies and world economy): नील मोहन के यूट्यूब के सीईओ बनते ही पूरी दुनिया में एक बार फिर भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। दुनिया पहले से भारतीयों की बौद्धिक क्षमता और परिश्रम का लोहा मानते आई है जिसे हमारे लोगों ने साकार कर दिखाया है, जिसकी वजह से पूरे विश्व का, भारत और भारतीय टैलेंट पर भरोसा बढ़ा है। आज हम आपको दुनिया की टॉप 6 ऐसी कंपनियों के बारे में बताएंगे जिन कंपनियों के शीर्ष पदों पर भारतीय बैठे हैं।
गूगल सर्च के बाद सबसे ज़्यादा बार क्लिक किया जाने वाला यूट्यूब जो हर स्मार्ट फोन यूजर्स के फोन में अपनी जगह बना चुका है, भारतीय मूल के नील मोहन अब इस कंपनी के सीईओ बन चुके हैं। 16 फरवरी 2023 यानी कल यूट्यूब के पूर्व सीईओ सूसन वोज्स्की के इस्तीफे के बाद नील मोहन को यूट्यूब का सीईओ बनाया गया।
Thank you, @SusanWojcicki. It's been amazing to work with you over the years. You've built YouTube into an extraordinary home for creators and viewers. I'm excited to continue this awesome and important mission. Looking forward to what lies ahead… https://t.co/Rg5jXv1NGb
— Neal Mohan (@nealmohan) February 16, 2023
देश ही नहीं विदेशों में भी हर बच्चा गूगल पर सर्च करना जानता है जिसकी वजह से गूगल का नाम पुरी दुनिया में टॉप सर्च इंजन के रुप में पहले स्थान पर है। सुंदर पिचाई, भारत में अब एक सेलिब्रिटी से कम नहीं है। साल 2015 में गूगल के सीईओ बनने के बाद से भारत में उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी है। सोने पर सुहागा तब हुआ जब पिचाई को साल 2019 में गूगल के साथ-साथ गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट का सीईओ भी बनाया गया।
कॉफी के शौकीनों के बीच दुनिया भर में स्टारबक्स की कॉफी पोपुलर है। प्रीमियम प्राइस के बावजूद इस कंपनी ने अपनी कॉफी से लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। पिछले साल 1 सितंबर 2022 को स्टारबक्स ने कंपनी का अगला सीईओ भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन को नियुक्त किया था जो इसी साल अप्रैल 2023 में अंतरिम सीईओ हॉवर्ड शुल्त्स की जगह लेंगे।
फ्रांसीसी लक्जरी ग्रुप श्नैल ने लीना नायर को अपना ग्लोबल सीईओ नामित किया है। एफएमसीजी क्षेत्र में अनुभवी नायर, यूनिलीवर की पहली महिला और सबसे कम उम्र की चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर थीं। 14 दिसंबर 2021 को लीना ने ट्वीट कर कंपनी के ग्लोबल सीईओ नियुक्ति किए जाने की जानकारी दी थी।
भारत में आज भी जितने लैप्टॉप बिकते हैं, उनमें ज्यादातर माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम होतें हैं। बच्चे हों या वर्किंग प्रोफेश्नल्स अधिकतर लोग माइक्रोसॉफ्ट के साफ्टवेयर यूज करते हैं। सत्या नडेला साल 2014 से इसी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ हैं, उन्होंने स्टीव बाल्मर की जगह ली थी। इतना ही नहीं इस साल 2023 में नडेला कंपनी के अध्यक्ष के तौर पर भी कंपनी को संभालेंगें।
करीब 16 सालों से शांतनु नारायण एडोब के सीईओ के रुप में कार्यरत हैं। उन्हें साल 2007 में कंपनी का सीईओ बनाया गया था। हम सबने कभी न कभी स्कूल या कॉलेजों में कोई प्रोजेक्ट बनाते वक्त ‘फोटोशॉप’ का यूज जरूर किया होगा। यह वही फोटोशॉप है जिसे एडोब कंपनी ने बनाया है, इस वक्त कंपनी के पास 20 से भी ज्यादा क्रिएटिव ऐप हैं।
ये भी पढ़ें:- YouTube New CEO: भारतीय मूल के नील मोहन होंगे यूट्यूब के नए सीईओ, साल 2008 में ज्वाइन किया था गूगल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.