ADVERTISEMENT
होम / Top News / भारतीय मूल की प्रोफेसर मेघना पंडित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स की पहली महिला बनी CEO

भारतीय मूल की प्रोफेसर मेघना पंडित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स की पहली महिला बनी CEO

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : February 18, 2023, 8:08 pm IST
ADVERTISEMENT
भारतीय मूल की प्रोफेसर मेघना पंडित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स की पहली महिला बनी CEO

Meghana Pandit CEO of Oxford University Hospital.

इंडिया न्यूज़: (Meghana Pandit CEO of Oxford University Hospital) भारतीय मूल की प्रोफेसर मेघना पंडित को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स (OUH) एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है। यह पद पाने वाली पहली महिला मेघना पंडित है। जी हां, शेलफोर्ड ग्रुप की किसी भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ट्रस्ट की सीईओ नियुक्त होने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। यह ग्रुप देश के कुछ सबसे बड़े शिक्षण अस्पतालों का प्रतिनिधित्व करता है।

  • CEO पद की पहली भारतीय महिला बनी मेघना पंडित
  • 1 मार्च से संभालेंगी अपना कार्यकाल
  • इंटरव्यू पैनल के सभी सदस्यों ने की एकमत सहमति

 

1 मार्च से शुरु होगा कार्यकाल

आपको बता दें कि सीईओ के पद पर नियुक्त होने पर मेघना ने कहा कि आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय अस्पताल में स्थायी रूप से यह जिम्मा मिलना बड़ी उपलब्धि है। वो अपने सहयोगियों के साथ आगे भी बेहतर कार्य करने की कोशिश करती रहेंगी। वो गत जुलाई से कार्यकारी सीईओ के तौर पर यहां कार्यरत हैं, जिन्हें अब स्थायी करने का फैसला लिया गया है। स्थायी तौर पर उनका कार्यकाल एक मार्च से शुरू होगा।

कौन हैं भारतीय मूल की प्रोफेसर मेघना पंडित

मेघना पंडित के बारे में बात करें तो मेघना ने मुंबई विश्वविद्यालय से एमबीबीएस किया था। मेघना ने आक्सफोर्ड में प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ के तौर पर प्रशिक्षण लिया है। वो अमेरिका में मिशिगन विश्वविद्यालय में अतिथि व्याख्याता रह चुकी हैं। इसके साथ ही विश्वविद्यालय अस्पताल कोवेंट्री और वारविकशायर एनएचएस ट्रस्ट में शामिल होने से पहले मिल्टन कीन्स में प्रसूति एवं स्त्री रोग सलाहकार और संभागीय निदेशक थीं।

इंटरव्यू पैनल के सभी सदस्यों ने एकमत सहमति की व्यक्त

ओयूएच के मुताबिक, इंटरव्यू पैनल के सभी सदस्यों ने एकमत से मेघना पंडित की नियुक्ति के लिए सहमति व्यक्त की। इंटरव्यू पैनल में ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रोफेसर सर जोनाथन मॉन्टगोमरी, दो अन्य गैर-कार्यकारी निदेशक समेत कईं सदस्य शामिल थे। मॉन्टगोमरी ने बताया कि मेघना ने शानदार इंटरव्यू दिया, जो उसकी तैयारी, जुनून और स्थायी आधार पर सीईओ की भूमिका निभाने की इच्छा को प्रदर्शित करती है।

Tags:

International NewsInternational News in HindiLatest International newslatest news in hindiOxford University

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT