India News (इंडिया न्यूज), Indian Railways: उत्तर और दक्षिण भारत के तीर्थयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे प्रशासन ने बनारस से कन्याकुमारी के बीच साप्ताहिक काशी-तमिल संगम एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र रविवार 17 दिसंबर को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
काशी-तमिल संगम एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से शुरू होकर पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों पर रुकते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 16368 काशी तमिल संगम एक्सप्रेस 24 दिसंबर 2023 से नियमित रूप से प्रत्येक रविवार को शाम 16:20 बजे बनारस से रवाना होगी। ट्रेन अगली रात 00.15 बजे सतना, 00.48 बजे मैहर, 01.55 बजे कटनी, 03.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी। सोमवार का दिन अगले दिन मंगलवार को रात्रि 21.00 बजे गंतव्य स्टेशन कन्याकुमारी पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 16367 काशी तमिल संगम एक्सप्रेस 28 दिसंबर 2023 से नियमित रूप से प्रत्येक गुरुवार को रात 20:30 बजे कन्याकुमारी से प्रस्थान करेगी। तीसरे दिन शनिवार को यह ट्रेन दोपहर 13.15 बजे जबलपुर, कटनी पहुंचेगी। 14.40 बजे, 15.33 बजे मैहर, 16.00 बजे सतना स्टेशन और शनिवार की रात 23.35 बजे बनारस पहुंचेगी।
रास्ते में यह ट्रेन नागरकोइल, तिरुनेलवेली, विरुदुनगर, मदुरै, डिंडुक्कल, तिरुचिरापल्ली, तंजावुर, कुंभकोणम, मयिलादुथुराई, शिराकाशी, चिदंबरम, कुड्डालोर बंदरगाह, विलुप्पुरम, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, अराक्कोनम, पेरंबूर, गुडूर, नेल्लोर, ओंगोल, तेनाली से होकर गुजरती है। दोनों दिशाओं में। यह विजयवाड़ा, खम्मम, वारंगल, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, कछपुरा, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, छिवकी, वीएचके और वाराणसी स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी होंगे। इसमें 03 वातानुकूलित श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (इकोनॉमी), 06 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 किचन वैन, 01 एसएलआरडी एवं 01 ब्रेक वैन सहित कुल 22 कोच होंगे।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज़),Deputy CMs attacked Akhilesh: संभल में सर्वे को लेकर हुई हिंसा के…
IPL Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में सभी 12 मार्की खिलाड़ी बिक गए। कुछ…
India News(इंडिया न्यूज)Bihar news: भोजपुर जिले के आरा में आयोजित जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़),DC, IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स…
Maharashtra Election Result 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के अध्यक्ष शरद पवार और…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने दिल्ली सरकार के विभिन्न…