Indigo flight emergency landing in Pakistan: इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट की पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। ये फ्लाइट दिल्ली से दोहा जा रही थी। मेडिकल इमरजेंसी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। ये जानकारी खुद इंडिगो एयरलाइन की ओर से दी गई है। खबर के अनुसार, एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद फ्लाइट को कराची में लैंड करवाया गया है।
खबर है कि इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट 6E-1736 दिल्ली से कतर की राजधानी दोहा जा रही थी। फ्लाइट में एक यात्री की तबीयत खराब होने की शिकायत मिलते ही पायलट ने नजदीकी कराची एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इसकी सूचना दी और इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी।
इसके बाद ट्रैफिक कंट्रोल ने फ्लाइट को लैंडिंग की इजाजत दी है। वहीं कराची में सिविल एविएशन अथॉरिटी के एक प्रवक्ता ने भी इसकी पुष्टि की है कि एक भारतीय एयरलाइन की एक फ्लाइट दिल्ली से दुबई जा रही थी, तभी उड़ान के बीच में एक यात्री की तबीयत खराब हो गई।
वहीं अब खबर ये भी है कि यात्री की फ्लाइट की लैंडिंग से पहले ही मौत हो गई थी। नाइजीरियाई नागरिक अब्दुल्ला 60 साल के बुजुर्ग के रूप में हुई है। सीएए और एनआईएच के डॉक्टरों ने यात्री का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया है। इसके बाद इंडिगो एयरलाइन ने एक बयान भी जारी किया। इसमें कहा गया कि इंडिगो की उड़ान 6E-1736 की दुर्भाग्य से लैंडिंग के बाद यात्री को एयरपोर्ट की मेडिकल टीम की ओर से मृत घोषित कर दिया गया। साथ ही ये भी कहा गया ‘हम इस खबर से बहुत दुखी हैं और हमारी प्रार्थना और संवेदना उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं। हम वर्तमान में संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय में फ्लाइट के अन्य यात्रियों को स्थानांतरित करने की व्यवस्था कर रहे हैं।’
ये भी पढ़ें: दिल्ली से पटना आ रहे इंडिगो एयरलाइन्स में मारपीट की खबर, Indigo की शिकायत पर 2 गिरफ्तार, 1 फरार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.