Top News

‘हम और आप तो हिंदुस्तानी हैं न..?’ इसके जवाब में अमृतपाल सिंह ने जो कहा वो हैरान करने वाला

Interview of Amritpal Singh, Chief of ‘Waris Punjab De’ Organization: अमृतपाल सिंह, ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का चीफ, अबतक तो इस नाम से आप वाकिफ हो चुकें होगें। नहीं हुए हैं तो हम आपको बताते हैं। दरअसल, पंजाब में हुई एक घटना के बाद पुलिस ने लवप्रीत सिंह तूफान नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन लाकर उससे पूछताछ शुरू की। पुलिस गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई कर रही थी कि इसके कुछ दिनोें बाद ही अजनाला पुलिस स्टेशन को लवप्रीत सिंह तूफान के समर्थकों ने घेर लिया।

पुलिस स्टेशन पहुंचे ज्यादातर समर्थकों के पास धारदार हथियार से लेकर लाठी- डंडे भी थे, उनलोगों ने उनकी रिहाई की मांग करते हुए पुलिस बलों के साथ हाथापाई, मारपीट और हिंसा की, इसके बाद उनलोगों ने धमकाते हुए कहा कि रिहाई नहीं होने पर आंदोलन को और तेज कर दिया जाएगा। पुलिस ने इस हिंसा के अगले दिन सबूतों की कमी का हवाला देते हुए लवप्रीत सिंह तूफान को रिहा कर दिया। कहा जाता है कि इस पूरे हिंसा को अंजाम अमृतपाल सिंह के आदेश के बाद दिया गया, जो खुद को खालिस्तानी समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का चीफ बताता है।

हाइलाइट्स:

  • आप हिन्दुस्तानी हैं या नहीं? पर अमृतपाल सिंह का जवाब
  • जानें अमृतपाल ने अमेरिका का क्यों दिया उदाहरण
  • लाव- लश्कर पर दिया जवाब, कहा बंदूकें हमारी….
  • सरकार को नसीहत, कहा- ये करने से बचें

यह भी पढ़े: अमृतपाल के समर्थकों ने पुलिस पर बोला हमला, बैरिकेड तोड़े, पुलिस वालों को पीटने का…

दरअसल, अजनाला हिंसा के बाद पंजाब पुलिस पर कई सवाल खड़े हुए। लोगों ने कहा कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस कार्रवाई करने से डर रही है। इन्ही सबके बीच दैनिक भास्कर ने अमृतपाल सिंह का इंटरव्यू लिया है। जिसमें अमृतपाल सिंह ने कई सवलों के जवाब दिया है, कुछ जवाब उसके हैरान करने वाले हैं। 

आप हिन्दुस्तानी हैं या नहीं?

सवाल हम और आप तो हिंदुस्तानी हैं न..  का जवाब देते हुए अमृतपाल सिंह ने जो कहा है वो हैरान करने वाले हैं। जवाब में सिंह ने अमेरिका का जिक्र करते हुए कहा कि, अमेरिका एक देश है, लेकिन साउथ अमेरिका के लोग भी अमेरिकन हैं, कनाडा के लोग भी अमेरिकन हैं। उस हिसाब से हम कहें कि हिंदुस्तानी हैं, तो जरूरी नहीं है कि हम एक ही मुल्क में रहेंगे। हिंद महासागर पर भारत, चीन समेत कई देशों का कंट्रोल हैं। डायवर्सिटी को स्वीकार नहीं किया जाता, वहीं से बात शुरू होती है। अगर ये ना कहा जाता कि सिख हिंदुओं का अंग है, तो बात यहां तक नहीं पहुंचती, न दरबार साहिब पर हमला होता, न आज संप्रभुता की बात आती।

सिंह ने आगे कहा कि, डेमोक्रेसी में डायलॉग को कभी नहीं दबाया जा सकता। अगर सिखों की खालिस्तान की मांग है, तो इसे दबाया नहीं जा सकता। अभी यहां कोई रेफरेंडम नहीं हुआ, इसलिए नहीं पता कि कितने सिख ये चाहते हैं। मैं रेफरेंडम की मांग नहीं करता। पहले हमें हमारा प्रचार करने दिया जाए। लोकतंत्र में हमें इसका अधिकार है। इस पर बात होनी चाहिए, तब शायद कोई हल निकल जाए। हो सकता है सरकार साबित कर दे कि हम गलत बात कर रहे हैं, तो हम मान जाएंगे।

यह भी पढ़े: Kangana Ranaut & Amritpal Singh: कंगना ने स्वीकार की अमृतपाल की चुनौती, बोली- ‘गोली न…

ये लाव-लश्कर क्यों?

एक अन्य सवाल में अमृतपाल सिंह से पूछा गया आप इतने लाव-लश्कर के साथ चलते हैं, अभी भी चार लोग आगे-पीछे राइफल लेकर खड़े हैं। जबकि हमलोगों ऐसा करें तो पुलिस फौरन जेल भेज सकती है। सिंह ने जवाब में कहा, ‘ बंदूक और तलवारें सिख धर्म के कोड ऑफ कंडक्ट में है। बंदूकें हमारे सेल्फ डिफेंस के लिए हैं।

अमृतपाल ने खालिस्तान की मांगों के संबंध में भी बात की। उसने इस संबंध में कहा कि, सिखों के साथ जो अन्याय हुआ है, उसकी भरपाई करनी होगी। कई सिख जेल में बंद हैं, पानी, ड्रग, पलायन.. ये सारे मुद्दे हैं। जिस तरह से हिमाचल में कानून हैं कि वहां कोई जमीन नहीं खरीद सकता, इसी तरह पंजाब में भी कानून होना चाहिए। पंजाब में जो भी सरकारी नौकरियां हैं, उनमें 95% का कोटा बनाकर पंजाबियों को नौकरियां दी जानी चाहिए। पलायन को रोकने के लिए सख्त नीतियां लानी चाहिए। इसके साथ यह भी सुनिश्चित करना होगा कि जो व्यक्ति पंजाब में पलायन कर रहा है, कहीं वो संस्कृति के लिए खतरा तो नहीं है।

और पढ़े: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल का करीबी लवप्रीत तूफान जेल से रिहा, समर्थकों ने थाने पर बोला…

Suman Saurabh

सुमन सौरभ (Suman Saurabh) 26 वर्ष के हैं। वह इंडिया न्यूज डिजिटल में बतौर कंटेट राइटर (न्यूज) पर अपनी सेवा दे रहे हैं। उनसे suman.saurabh@itvnetwork.com पर संपर्क किया जा सकता है। इन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2020 से की है। अपने करियर में वे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राजनीति, फीचर और खेल डेस्क पर काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश(2022) और बिहार(2020) में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इन्होनें फील्ड पर रिपोर्टिंग भी की। सुमन मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन व दिल्ली से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है।

Recent Posts

पेस बैटरी के डूबते करियर को बचा गई ये टीम, इन 2 दिग्गजों की डूबती नैया को भी दिया सहारा

IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…

2 hours ago

बढ़ते प्रदूषण की वजह से Delhi NCR के स्कूल चलेंगे हाइब्रिड मोड पर, SC ने नियमों में ढील देने से कर दिया इनकार

Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…

3 hours ago

तीन मर्दों से भी नहीं भरा महिला का मन, चार बच्चों को छोड़ ‘नए प्यार’ के लिए उठाई ये कदम, अब पुलिस ने भी कर लिए हाथ खड़े

India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…

3 hours ago

केंद्रीय मंत्रिमंडल के इन फैसलों से आपके जीवन में आने वाला है ये बड़ा बदलाव, जान लीजिए वरना कहीं पछताना न पड़ जाए

Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…

3 hours ago

Sambhal Violence: ‘लोकतंत्र पर काला धब्बा…; संभल हिंसा को लेकर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान ; उठाई ये बड़ी मांग

India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…

4 hours ago