ADVERTISEMENT
होम / Top News / IPL 2023: नीतीश राणा होगें KKR के नए कप्तान, फ्रैंचाइजी ने किया ऐलान

IPL 2023: नीतीश राणा होगें KKR के नए कप्तान, फ्रैंचाइजी ने किया ऐलान

BY: Gaurav Kumar • LAST UPDATED : March 27, 2023, 10:00 pm IST
ADVERTISEMENT
IPL 2023: नीतीश राणा होगें KKR के नए कप्तान, फ्रैंचाइजी ने किया ऐलान

खेल डेस्क/नई दिल्ली (IPL 2023: Rana will replace Shreyas Iyer for the upcoming season of the Indian Premier League): 31 मार्च से शुरू हो रहे टाटा आईपीएल से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजीन के लिए नीतीश राणा को अपना कप्तान बनाया है। केकेआर ने यह फैसला श्रेयस अय्यर को लगे चोट को देखते हुए लिया है। पिछले आईपीएल सीजन में श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए कप्तानी कि थी। फिलहाल अय्यर के पीठ में चोट आई है जिसकी सर्जरी होनी है।

  • यह पूरा सीजन मिस कर सकते हैं श्रेयस
  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कप्तानी कर चुके हैं राणा

यह पूरा सीजन मिस कर सकते हैं श्रेयस

पूर्व केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर तीन दिनों के बाद शुरू हो रहे टाटा आईपीएल के 16वें सीजन को पीठ की सर्जरी के कारण मिस कर सकते हैं। पूरे सीजन के लिए नीतीश राणा को कप्तान बनाना इस बात का संकेत भी देते हैं।

केकेआर ने एक बयान में कहा “…नीतीश राणा श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी करेंगे, जो पीठ की चोट से उबर रहे हैं। जबकि हम आशान्वित हैं कि श्रेयस आईपीएल 2023 संस्करण में किसी चरण में ठीक हो जाएंगे और भाग लेंगे”। केकेआर ने कहा कि नीतीश राणा को व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी अनुभव है और वह अपने स्टेट का नेतृत्व भी कर रहे हैं। केकेआर ने कहा कि नीतीश टीम के साथ 2018 से जुड़े हैं और उन्हें आईपीएल का काफी अनुभव भी है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कप्तानी कर चुके हैं राणा

केकेआर ने कहा कि नीतीश राणा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली टीम की कप्तानी की है। राणा की कप्तानी में दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 12 टी20 मैचों में से आठ में जीत और चार मैचों में हार हासिल कि है। 29 वर्षीय राणा को केकेआर ने 2018 सीज़न से पहले खरीदा था और तब से वह फ्रैंचाइज़ी ने उन्हें रिटेन किया है। राणा ने केकेआर के लिए 74 मैचों में 135.61 की स्ट्राइक रेट से 1744 रन बनाए हैं। केकेआर अपने अभियान की शुरुआत 1 अप्रैल को मोहाली में पंजाब किंग्स के खिलाफ करेगी।

 

Tags:

IPLIPL 2023KKRNitish Rana

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT