खेल डेस्क/नई दिल्ली (IPL 2023: Jio Cinema is the official digital streaming partner of IPL in this season): आईपीएल के 17वें मैच चैन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच हुए मुकाबले में आईपीएल ने रिकॉर्ड व्यूअरशिप दर्ज की है। आईपीएल 2023 के ऑफीशियल डीजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर जियो सिनेमा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। आईपीएल के फ्री स्ट्रीमिंग सुविधा से इस बार व्यूअरशिप के रिकॉर्ड बन रहे है और बीतते हर आईपीएल मैच के साथ पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं।
सीएसके और आरआर के बीच हुए मुकाबले को जियो सिनेमा पर 2.2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा। इस बात की जानकारी खुद जियो सिनेमा ने अपने आधिकारीक ट्विटर हैंडल से दी है। “जियो सिनेमा ने ट्वीट करते हुए कहा एक पल के लिए 2.2 करोड़ भारतीयों ने सांसें थाम लीं। पुरानी यादें दौड़ गईं। एक जानी-पहचानी उम्मीद हावी हो गई।”
17वें मुकाबले में कल सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरआर ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके 20 ओवरों में सिर्फ 172 रन ही बना सकी।
दरअसल ये रिकॉर्ड व्यूअरशिप उस वक्त आई जब जीत के लिए 12 गेंदों में सीएसके को 40 रनों की जरूरत थी। क्रीज पर एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे। आपको बता दें कि कल का मैच सीएसके के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ था और लिहाजा सीएसके के फैन्स से पूरा स्टेडियम खचाखच भरा था।
12 गेंदों में 40 रनों की जरूरत और क्रीज पर धोनी और जडेजा का होना सीएसके के फैन्स के मन में जीत की उम्मीद जगा कर रखी थी। सभी लगभग यही सोच रहे थे कि मैच सीएसके ही जीतेगी, हालांकि आरआर के गेंदबाज जेसन होल्डर और आखिरी ओवर डालने आए संदीप शर्मा ने अपने चतुर गेंदबाजी से मैच को बचाया और आरआर को 3 रनों से जीत दिलाई।
ये भी पढ़ें :- CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने सुपरकिंग्स को तीन रन से हराया, मैच में धोनी 200वीं बार चेन्नई की कप्तानी कर रहे थे धोनी
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…