होम / Top News / Iran News : हिजाब न पहनने वाली ईरानी शतरंज खिलाड़ी को मिली स्पेन की नागरिकता, स्पेन सरकार ने दिए यह आदेश

Iran News : हिजाब न पहनने वाली ईरानी शतरंज खिलाड़ी को मिली स्पेन की नागरिकता, स्पेन सरकार ने दिए यह आदेश

BY: Deepika Gupta • LAST UPDATED : July 28, 2023, 3:05 am IST
ADVERTISEMENT
Iran News : हिजाब न पहनने वाली ईरानी शतरंज खिलाड़ी को मिली स्पेन की नागरिकता, स्पेन सरकार ने दिए यह आदेश

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Iran News : ईरान में अब महिलाओं को हिजाब पहन कर ही खेलने की अनुमति दी जाएगी। वहीं ईरानी महिला शतरंज खिलाड़ी सारा खादेम के नाम से मशहूर सारा सादत खादेमलशरीह ने दिसंबर के अंत में कजाकिस्तान में एक कंपटीशन में बिना हिजाब के हिस्सा लिया था। इसका ईरान की सत्ता ने विरोध किया है। उस समय सारा खादेम विरोध से बचने के लिए जनवरी में स्पेन चली गई थी। इसलिए ईरान में उसके घर पर उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था। हाल ही में ईरानी शतरंज खिलाड़ी सारा खादेम को स्पेनिश नागरिकता प्रदान की गई है।

स्पेन सरकार ने दिए यह आदेश

इस बात की जानकारी स्पेन सरकार ने दी है। बता दें सारा खादेम ने कजाकिस्तान में आयोजित फिडे वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में हेडस्कार्फ के बिना हिस्सा लिया, जो ईरान के सख्त इस्लामिक ड्रेस कोड के तहत अनिवार्य है।

खिलाड़ी ने कहीं यह बड़ी बात

बता दें खादेम ने स्पेन जाने के बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं पर्दे में नहीं रह सकती हूं। मुझे पर्दे में रहना अच्छा महसूस नहीं लगता है, इसलिए मैंने हिजाब न पहनने की फैसला किया है। वहीं जनवरी में स्पेन जाने पर खादेम ने प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ से मिलीं और उनके साथ शतरंज का खेल खेला।

ये भी पढ़े- अमेरिका के एक्सपर्ट का चौंकाने वाला खुलासा, एलियंस को लेकर कही ये बड़ी बात

Tags:

Hindi Newsiran newslatest news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT