India News (इंडिया न्यूज़), 5G Internet Speed Check: Airtel और Jio ने पिछले साल 5G नामक एक नया और तेज़ इंटरनेट नेटवर्क प्रदान करना शुरू किया। उन्होंने इसे भारत के सभी बड़े शहरों में उपलब्ध करा दिया है। हाल ही में जियो ने गांवों में भी 5जी लाना शुरू किया है। उनका कहना है कि 5जी पुराने 4जी नेटवर्क के मुकाबले 20 से 40 फीसदी तेज है। क्या आपने कभी चेक किया है कि आपका इंटरनेट कितना तेज है? यदि नहीं, तो इसे करने का एक आसान तरीका है।
- क्या आपके फोन मे 5G चल रहा?
- ऐसे करें इंटरनेट की स्पीड को चेक
क्या आपके फोन मे 5G चल रहा?
- आपके स्मार्टफोन में 5G चलेगा या नहीं ये पता करने के लिए आप Setting में जाकर Mobile Network के ऑप्शन पर क्लीक करें.
- अब उस सिम पर क्लिक करें जिसका आप नेटवर्क देखना चाहते हैं, ये तब करें जब फोन में दो सिम लगे हो.
- फिर Preferred Network Type में क्लिक करें. यदि आपको यहां 5G का ऑप्शन दिखता है तो समझो आपका डिवाइस 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है. जिन लोगों का डिवाइस पुराना होगा उनमें 4G/3G/2G आदि का ऑप्शन आएगा.
ऐसे करें इंटरनेट की स्पीड को चेक
इंटरनेट कितना तेज है यह जांचने के लिए आप fast.com या speedtest.net जैसी वेबसाइटों पर जा सकते हैं। बस उन्हें Google पर खोजें और उनमें से किसी एक पर क्लिक करें। आप “अधिक विवरण जानें” पर क्लिक करके देख सकते हैं कि इंटरनेट कितना तेज है और यह दिखाएगा कि कितनी तेजी से चीजें डाउनलोड और अपलोड की जा सकती हैं।
ये भी पढ़े- यूट्यूब पर अब देखने को मिलेगा आपको 30 सेकंड का विज्ञापन, चाहते हुए भी नहीं कर पाएंगे इसे स्कीप