ADVERTISEMENT
होम / Top News / ISIS Terrorist Arrested: अयोध्या राम मंदिर पर थी इनकी नजर, पकड़े गए आतंकियों ने दी कई जानकारी

ISIS Terrorist Arrested: अयोध्या राम मंदिर पर थी इनकी नजर, पकड़े गए आतंकियों ने दी कई जानकारी

BY: Shanu kumari • LAST UPDATED : October 2, 2023, 10:31 pm IST
ADVERTISEMENT
ISIS Terrorist Arrested: अयोध्या राम मंदिर पर थी इनकी नजर, पकड़े गए आतंकियों ने दी कई जानकारी

ISIS Terrorist Arrested

India News (इंडिया न्यूज़), ISIS Terrorist Arrested: आईएसआईएस के आतंकियों की तलाश कर रही दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने आईएसआईएस के तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा, मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद अरशद वारसी का नाम शामिल है।

  • NIA ने की थी तीन लाख इनाम की घोषणा
  • नेताओं पर थें इनके नजर

पुलिस की हिरासत से भागा था शाहनवाज

मिली जानकारी के मुताबिक शाहनवाज दिल्ली और पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल का ऑपरेटिव है। जो कि पेशे से इंजीनियर है। वहीं रिजवान और अरशद ISIS के संदिग्ध आतंकी बताया जा रहा है। शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा की तालाश NIA को काफी दिनों से थी। इसके उपर 3 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। शाहनवाज पुणे ISIS केस में मोस्ट वांटेड था। बता दें कि पुणे पुलिस की हिरासत से भागने के बाद शाहनवाज दिल्ली में ही रह रहा था।

इन जगहों पर था टारगेट 

पुलिस से पूछताछ के दौरान शहनवाज ने अपने गुनाहों को कबूला है। उसने बताया कि उसने मुंबई, सूरत, वडोदरा, गांधीनगर और अहमदाबाद में बड़े नेताओं के रूट की रेकी की थी। जिससे की आगे की प्लानिंग कर के IED से ब्लास्ट करा कर उनकी हत्या की जा सके। साथ ही वो लगातार गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड फरतुल्लाह गौरी और उसके दामाद शाहिद फैसल से संपर्क में भी था। उसने बताया कि अब तीनों मिलकर दिल्ली में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के फिराक में थें। उन्होंने अपने निशाने पर कुछ मंदिर और बड़े स्थान के होने की बात कबूली है। इसके साथ ही उनका मेन टारगेट अयोध्या मंदिर था।

Also Read:

 

Tags:

DelhiDelhi Policedelhi police special cellISISNIAterroristएनआईएदिल्ली पुलिस

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT