Top News

Israel Hamas War: गाजा अस्पताल हमले पर अमेरिका ने इजरायल को दिया क्लीन चिट, बताया निदोर्ष

India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: इजरायल-हमास के बीच पिछले 7 अक्टूबर से जंग जारी है। इन दोनों देशों के जंग के बीच अलग-अलग देश अपनी प्रतिक्रिया और अप्रत्यक्ष रुप से साथ देना शुरु कर दिया है। इसी क्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल दौरे पर पहुंचे। जिसके दौरान उन्होंने गाजा के अस्पताल पर हुए हमले को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होंने गाजा के अस्पताल पर हुए ब्लाल्ट में इजरायल का हाथ ना होने की बात कही है।

  • हमास ने 1,300 से अधिक लोगों की हत्या की
  • इजरायल में हुए हमले में 31 अमेरिकी की गई जान

अस्पताल पर विस्फोट बेहद दुखद

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तेल अवीव में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। जिसके दौरान उन्होंने गाजा के अस्पताल पर हुए हमले को लेकर दुख जताया। उन्होंने दुख जाहिर करते हुए कहा कि गाजा में जो विस्फोट हुआ वह काफी दुखद है। वहीं उन्होंने इजरायल का पक्ष रखते हुए कहा कि अब तक हुई पूरी घटना को देखकर ऐसा नहीं लगता है कि इस हमले में इजरायल का कोई भी हाथ है। इसी के साथ जो बाइडेन ने इस बमबारी का आरोप हमास पर लगाया है।

500 लोगों की जान गई

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जो बाइडेन ने इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से कहा है कि अल अहली बैपटिस्ट अस्पताल में बमबारी आपकी नहीं बल्कि दूसरे टीम (हमास) द्वारा की गई है। हालांकि इस बात पर जो बाइडेन और नेतन्याहू द्वारा कोई सबूत नहीं पेश की गई। अस्पताल पर किए गए हमले में लगभग 500 लोगों की जान गई है। जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।

दुनिया को दिया संदेश

वहीं बाइडेन ने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि मैं आज यहां एक साधारण कारण से यहां आना चाहता था। मैं चाहता हूं कि इजरायल के लोग और दुनिया के लोग जानें कि संयुक्त राज्य अमेरिका कहां खड़ा है। मैं इस बात को व्यक्तिगत रूप से आकर स्पष्ट करना चाहता था। इसी के साथ बाइडने ने हमास द्वारा किए गए हमले पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि आतंकवादी समूह हमास ने 1,300 से अधिक लोगों की हत्या की। जिसमें 31 अमेरिकी भी शामिल हैं। साथ ही कई बच्चों और लोगों को बंधक बना लिया। इसी के साथ बाइडेन ने सांत्वना देते हुए कहा, ‘अमेरिकी वास्तव में आपके साथ दुखी हैं। अमेरिकी चिंतित हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि आपको जो करना है वह इस क्षेत्र में आसान नहीं है।’

हमास फिलिस्तीन के साथ नहीं

बाइडेन ने आगे कहा कि इजरायल हमास द्वारा किए गए हमलों का जवाब दे रहा है। हमें अपने रक्षा के लिए आवश्यक चीजों को सुनिश्चित करना होगा। वहीं उन्होंने कहा कि हमास फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। हमास के लोगों ने फिलिस्तीनीयों को केवल कष्ट पहुंचाया है।

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Share
Published by
Shanu kumari

Recent Posts

क्या मुगलों ने भारत में जबरन धर्म परिवर्तन कराया था? इतिहास का वो काला सच जान उड़ जाएंगे आपके होश!

Mughal religious conversion: सोशल मीडिया पर मुगल काल की चर्चा हो रही है और लोग…

1 minute ago

अडानी समूह ने वित्तीय ताकत का किया दावा , दिखाया बिना बाहरी कर्ज के भी किया जा सकता है विकास

कुल संपत्ति या निवेश में 75,227 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जबकि कुल ऋण में…

9 minutes ago

Sambhal Violence: दो मृतकों की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट का हुआ खुलासा! जानें पूरी डिटेल

India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा से इलाके में…

18 minutes ago

सीएम सुक्खू के ड्रीम प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार से मिली मंजूरी, कैंसर मरीजों के लिए बड़ी सौगात

India News (इंडिया न्यूज), CM Sukhu's Dream Project: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में प्रदेश का…

20 minutes ago

प्याज-टमाटर के बाद फटा CNG बम, इन शहरों में मंहगा हुआ ईंधन, आसमान छुएगा गाड़ी का खर्च

आईजीएल ने राजधानी दिल्ली में अभी सीएनजी के दाम नहीं बढ़ाए हैं। जानकारी के लिए…

28 minutes ago