India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: इजरायल हमास जंग के बीच चीन का तेवर बदलता नजर आ रहा है। युद्ध की आलोचना करने वाला चीन अब युद्ध को स्वीकार किया है। चीन ने माना है कि इजरायल को हमास के खिलाफ आत्मरक्षा का अधिकार है। साथ ही चीन के विदेश मंत्री वांग यी वाशिंगटन की एक हाई-प्रोफाइल विजिट की तैयारी की जा रही है।
चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्री ने सोमवार (23 अक्टूबर) को अपने एक इजरायली समकक्ष एली कोहेन से फॉन पर बातचीत की है। जिपर उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करने और नागरिकों की रक्षा करते हुए हर देश को आत्मरक्षा का अधिकार है। चीन की इस प्रतिक्रिया से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चीन इस बात को मान चुकी है कि इजरायल आतंकी गुट हमास के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। बता दें कुछ दिनों पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने तत्काल युद्ध विराम का आह्वान किया था।
बता दें कि इजरायल और हमास के जंग में लगभग पांच हजार लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें ज्यादातर आम नागरिक शामिल हैं। अमेरिकी कांग्रेस के नेताओं ने बीजिंग यात्रा पर इजरायल-हमास युद्ध के मुद्दे पर शी से बातचीत की है। सीनेट के मेजोरिटी लीडर चक शूमर ने चीन से इज़रायल के साथ खड़े होने और हमलों की निंदा करने को कहा था। उन्होंने वांग पर इस कठिन समय में इज़रायल के लिए कोई सहानुभूति या समर्थन नहीं दिखाने की आलोचना भी की है। वहीं इजरायलियों ने भी चीन को खुलकर फटकार लगाई थी।
चीनी भाषा में जारी बयान के मुताबिक 13 अक्टूबर को एशिया-प्रशांत मामलों के प्रभारी उप महानिदेशक रफ़ी हरपाज़ ने मध्य पूर्व मुद्दे पर विशेष दूत झाई जून को एक कॉल के दौरान बताया कि बीजिंग में इजरायली दूतावास ने कहा कि इजरायल चीन के आधिकारिक बयानों और मीडिया रिपोर्टों से निराश है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…