India News (इंडिया न्यूज),Israel-Hamas war: इजराइल और हमास के बीच तनाव चरम सीमा पर है। इस जंग को लेकर भारत में भी जमकर सियासत हो रही है। तमाम राजनीतिक दल इस मुद्दे को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। अब असम के मुख्यमंत्री मंत बिस्वा सरमा ने हमास के मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। सीएम हेमंत का कहना है कि तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने हमास की निंदा नहीं की और फिलिस्तीन का समर्थन किया।

सीएम हेमंत ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम हेमंत ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के कहने पर कांग्रेस पार्टी फिलिस्तीन का समर्थन कर रही है। सीएम ने कहा, ‘हाल ही में कांग्रेस कार्यकारी समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई थी। बैठक में हमास और इजराइल के मुद्दे पर भी चर्चा की गई थी. इस दौरान बैठक में मौजूद सभी लोगों ने कहना था कि हालात को देखते हुए हमास की निंदा करना जरूरी है।’

देश को धोखा देने के लिए बना I.N.D.I.A

बता दें, इसके अलावा सीएम हेमंत ने इंडिया इन्क्लूसिव डेवलपमेंट इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इंडिया अलायंस में शामिल राजनीतिक दलों के बीच कोई एकता नहीं है। ये अलायंस महज भारत देश के लोगों को धोखा देने के लिए बनाया गया है।

दरअसल, बीते बुधवार को ही राहुल गांधी कांग्रेस की महासचिव और अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ तेलंगाना दौरे पर गए हैं। जहां उन्होंने मुलुगु में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीआरएस और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जनता से कहा कि वो लोग बीआरएस को वोट देंगे तो उनका वोट बीजेपी को ही जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में भाजपा का अभियान तेज, आज यहां पर रैलियों को संबोधित करेंगे अमित शाह