India News (इंडिया न्यूज), Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है। इसी बीच मंगलवार को गाजा के अल अहली बैपटिस्ट अस्पताल में बमबारी की गई। जिमसें 500 लोगों के जान जाने की ख़बर है। वहीं इस मामले में इजरायल डिफेन्स फ़ोर्स द्वारा हमास के लड़ाकों की ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की गई है। जिसमें गाजा अस्पताल पर हुए विस्फोट का कारण बनने वाले रॉकेट के बारे में बात की गई है।
ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी कर किया दावा
बता दें कि हमास ने इस बमबारी का आरोप इजरायल पर लगाया है। हालांकि इजरायली सेना का कहना है कि जिस रॉकेट से वहां हमला हुआ वो हमास का ही रॉकेट था। खराब मौसम के कारण हमास द्वारा भेजा गया रॉकेट गाजा के अस्पताल पर गिर गया। जिसमें 500 से भी ऊपर लोगों की जान चली गई। इसे लेकर इजरायल फ़ोर्स द्वारा सबूत भी पेश किया गया है।
इजरायली सेना ने अपने एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो जारी करते हुए उसकी टाइमिंग को देखने की बात कही है। इजरायली सेना द्वारा कहा गया कि आरोप लगाने से पहले अपना फुटेज देख लो। जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकाता है कि शाम 6 बजकर 59 मिनट पर एक रॉकेट इजरायल की तरफ छोड़ा गया था। जिसमें कुछ गड़बड़ी आई और वो ब्लास्ट कर गया। ये वही रॉकेट बताया जा रहा है जो गाजा के अस्पताल में गिरा है।
पूरी दुनिया की नजर
गाजा पर हुए इस हमले को लेकर कई देशों ने नाराजगी जताई है। वहीं अमेरिका की ओर से पहले ही इजरायल को क्लीन चिट दे दी गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि अल अहली बैपटिस्ट अस्पताल में बमबारी इजरायल की नहीं बल्कि हमास द्वारा की गई है। वहीं उन्होंने दुनिया को संदेश देते हुए कहा था कि मैं चाहता हूं कि इजरायल के लोग और दुनिया के लोग जानें कि संयुक्त राज्य अमेरिका कहां खड़ा है।
Also Read:
- Soumya Vishwanathan Murder Case: सौम्या विश्वनाथन केस में साकेत कोर्ट ने सुनाया फैसला
- Murder In Bihar: घर के दामाद को आंगन में दफनाया, शव के ऊपर लगाए खुशबू वाले पौधे
- Law : पत्नी और गर्लफ्रेंड के कॉल रिकॉर्ड करने वाले सावधान, 2 साल की होगी सजा, जानें नियम