होम / Top News / Israel-Hamas War: UN में गाजा युद्ध विराम का प्रस्ताव पारित, भारत ने इजरायल के खिलाफ किया वोट

Israel-Hamas War: UN में गाजा युद्ध विराम का प्रस्ताव पारित, भारत ने इजरायल के खिलाफ किया वोट

BY: Mudit Goswami • LAST UPDATED : December 13, 2023, 8:32 am IST
ADVERTISEMENT
Israel-Hamas War: UN में गाजा युद्ध विराम का प्रस्ताव पारित, भारत ने इजरायल के खिलाफ किया वोट

Israel-Hamas War

India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: इजरायल हमास के बीच जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दो महीने से जारी इस जंग में युद्ध विराम के लेकर युनाइटेड नेशन में गैर-बाध्यकारी प्रस्ताव पारित नहीं हो पा रहा था। हालांकि मंगलवार को जा में तत्काल मानवीय युद्धविराम का आग्रह किया गया और गैर-बाध्यकारी प्रस्ताव अपनाया गया।

बता दें कि 7 अक्टूबर को युद्ध की शुरुआत हुई थी। इस युद्ध में इजारयल के करीब 12,00 नागरिक अपनी जान गवा चुके है। वहीं, फिलिस्तीन सरकार के मंत्रालय का दावा है कि इजरायल के द्वारा किए जा रहे हमलों में गाजा में अब तक 18,500 लोग मारे जा चुके हैं।

किन देशों ने किया वोट

संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों में से भारत, फ्रांस, चीन और रूस सहित 153 देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। संयुक्त राज्य अमेरिका, इज़राइल और ऑस्ट्रेलिया सहित दस देशों ने इसके खिलाफ वोट दिया, जबकि अर्जेंटीना, यूक्रेन और जर्मनी सहित 23 देशों ने मतदान में भाग नहीं लेने का विकल्प चुना।

भारत ने क्या कहा?

संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने गंभीर मानवीय संकट और मानव जीवन के महत्वपूर्ण नुकसान पर जोर दिया। भारत ने महासभा द्वारा हाल ही में अपनाए गए प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया है। रुचिरा कंबोज ने कहा 7 अक्टूबर को इज़राइल में आतंकवादी हमला और उस समय बंधक बनाए गए लोगों की चिंता है।

उन्होंने कहा,  “एक विशाल मानवीय संकट है और बड़े पैमाने पर नागरिक जीवन की हानि हो रही है, विशेषकर महिलाओं और बच्चों की। सभी परिस्थितियों में अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करने का मुद्दा है। और एक शांतिपूर्ण और स्थायी दो-राज्य खोजने का प्रयास है लंबे समय से चले आ रहे फिलिस्तीन प्रश्न का समाधान हो। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की एकता की सराहना की और चुनौतियों से निपटने के लिए एक साझा आधार खोजने में सामूहिक प्रयास का स्वागत किया।”

यह भी पढ़ेंः-

Tags:

Hamas attack on israelIsrael Hamas WarUnited Nations General Assemblyइज़राइल हमास युद्ध

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT