India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War : इजरायल हमास के बीच जंग जारी है। इजरायली सेना लगातार हमास के आतंकियों के खात्मा का दावा कर रही है। इसी बीच शनिवार की रात गाजा पट्टी के अल-मगाजी शरणार्थी शिविर पर हमला हुआ। जिसके बाद अस्पताल के अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि इस हमले में कई दर्जन लोगों की जान चली गई। साथ ही कई लोग घायल हो गए हैं।
इस घटना को लेकर शिविर कैंप में रहने वाले एक शरणार्थी ने बताया कि जब हमला हुआ तब वह अपने घर में बैठे थे। अचानक विस्फोट की आवाज सुनकर पूरा इलाका सहम गया। वहीं इजरायली सेना ने इस हमले को लेकर तुरंत कोई बयान जारी नहीं किया। आईडीएफ द्वारा कहा गया कि जाच की जा रही है। वहीं अल-अक्सा शहीद अस्पताल के नर्सिंग प्रमुख डॉ खलील अल-दकरान का दावा है कि उन्होंने कम से कम 33 शव को देखा।
उन्होंने बताया कि कैंप के एक घर पर हमला किया गया। जहां लोग भरे हुए थें। जिसमें कई महिलाएं और बच्चे भी थें। साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल में ईंधन की कमी के कारण लोगों के इलाज में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अस्पताल में मरीजों की संख्या बेड से दोगुनी है।
अल-अक्सा शहीद अस्पताल के डायरेक्टर ऑफ कम्युनिकेशन मोहम्मद अल-हज का कहना है कि इस हमले में 52 लोगों की जान चली गई। जिसके जिम्मेदार इजरायली सेना है। बता दें कि गाजा के दक्षिणी भाग में स्थित अल-मगाजी शरणार्थी शिविर के सड़के काफी कसी हुई है। यहां काफी भारी संख्या में लोग रह रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक 0.6 वर्ग किलोमीटर एरिया में 33,000 से अधिक लोग रह रहे हैं।
Also Read:
Russia Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में रूस की सबसे नई मिसाइल ओरेशनिक के…
India News (इंडिया न्यूज), Siwan Road Accident: बिहार के सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र…
संभल में भड़की हिंसा का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सोमवार सुबह एक…
Rahul Gandhi On Sambhal Violence: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य और केंद्र सरकार पर…