Top News

Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध पर शरद पवार की प्रतिक्रिया, पीयूष गोयल ने किया पलटवार

India News (इंडिया न्यूज़), Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है। इसे लेकर दुनिया के अलग-अलग देशों ने अपना बयान दिया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमास द्वारा अचानक की गई बमबारी के साथ गाजा अस्पताल पर हुए हमले की निंदा की है। वहीं भारत के नेताओं ने भी अपनी-अपनी बातें रखी हैं। इस मामले को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार ने भी अपना बयान दिया है। जिसपर केंद्रीय मंत्री पीय़ूष गोयल ने पलटवार किया है।

  • बाटला हाउस एनकाउंटर पर आंसू बहाये, आतंकी हमले होते हुए सोये रहे
  • आतंक से संबंधित मुद्दों पर इतना अनौपचारिक दृष्टिकोण

शरद पवार के बयान को बताया बेतुका

केंद्रीय मंत्री पीय़ूष गोयल ने पलटवार करते हुए कहा कि “यह बहुत परेशान करने वाली बात है जब कोई वरिष्ठ नेता ऐसा करता है। शरद पवार जी इजराइल में आतंकी हमले पर भारत के रुख पर बेतुके बयान देते हैं। दुनिया के किसी भी हिस्से में आतंकवाद के खतरे की सभी रूपों में निंदा की जानी चाहिए।

” आगे उन्होंने कहा कि “यह अफ़सोस की बात है कि एक व्यक्ति जो भारत का रक्षा मंत्री और कई बार मुख्यमंत्री रहा है, आतंक से संबंधित मुद्दों पर इतना अनौपचारिक दृष्टिकोण रखता है। पवार जी उसी सरकार का हिस्सा थे जिसने बाटला हाउस एनकाउंटर पर आंसू बहाये और भारत की धरती पर आतंकी हमले होते हुए सोये रहे। इस सड़ी हुई मानसिकता को रोकना होगा। मुझे उम्मीद है कि पवार जी कम से कम अब पहले राष्ट्र के बारे में सोचेंगे।”

शरद पवार ने क्या कहा

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने हाल में एक बैठक के दौरान फलस्तीन के प्रति अपना समर्थन जताया था। उन्होंने समर्थन देते हुए कहा कि ”इजरायल-फलस्तीन की जंग विश्व शांति के लिए खतरा है। वहां के जमीन और घर फलस्तीन के थे। इजरायल का उस पर कब्जा हो गया।” बता दें कि मंगलवार को गाजा के एक अस्पताल में बमबारी की गई। जिसमें 500 लोगों की जान चली गई।

इजरायल के इस हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “गाजा के अल अहली अस्पताल में जानमाल की दुखद हानि से गहरा सदमा पहुंचा…चल रहे संघर्ष में नागरिकों का हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है। इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।”

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

21 minutes ago

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

55 minutes ago