ADVERTISEMENT
होम / Top News / Israel strikes Syria: इज़राइल ने सीरिया पर तोपों से किया हमला, युद्ध की आहट

Israel strikes Syria: इज़राइल ने सीरिया पर तोपों से किया हमला, युद्ध की आहट

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : April 9, 2023, 10:47 am IST
ADVERTISEMENT
Israel strikes Syria: इज़राइल ने सीरिया पर तोपों से किया हमला, युद्ध की आहट

Photo: The Jerusalem Post

Israel strikes Syria: इज़राइल ने अपने इस्लामिक पड़ोसी सीरिया से लॉन्च किए गए छह रॉकेटों के जवाब में, दक्षिणी सीरिया में तोपों से हमला किया। टाइम्स ऑफ इज़राइल ने इज़राइल सुरक्षाा बलों के हवाले से यह जानकारी दी। हालांकि सुरक्षाबलों ने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी।

  • सीरिया से इजराइल पर भी गिरे रॉकेट 
  • आज यहूदियों के फसह का त्योहार
  • ईसाई आज मना रहें है ईस्टर

इससे पहले, इज़राइल रक्षा बलों ने कहा कि गोलन हाइट्स में इज़राइली कस्बों में दक्षिणी सीरिया से 3 रॉकेट दागे गए। द टाइम्स ऑफ इज़राइल की रिपोर्ट के अनुसार, तीन रॉकेटों के बाद एक और रॉकेट आकर गिरा।

आज फसह का त्योहार

जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार की रात को ध्यान जेरूसलम के पुराने शहर पर केंद्रित हो गया क्योंकि सुरक्षा बलों को डर था कि रविवार को और अशांति फैल सकती है। रविवार को यहूदियों की तरफ से फसह के अवसर पर भारी संख्या में पश्चिमी दीवार पर आने की उम्मीद है।

पुलिसबल बैल तैनात

यहूदी के टेंपल माउंट पर चढ़ने की भी उम्मीद है, जिसे मुस्लिम अल-हरम अल-शरीफ के नाम से जानते हैं। पूरे शहर में अतिरिक्त 2,300 पुलिस बल तैनात किए गए हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा, “इजरायल यह सुनिश्चित करने के लिए हर उपाय कर रहा है कि मुसलमान, यहूदी और ईसाई रमजान, फसह और ईस्टर को शांतिपूर्ण तरीके से मना सकें।”

गजा पट्टी पर हवाई हमला

संयम की अपील के बावजूद, हिंसा तब से बढ़ गई है जब इजरायली पुलिस ने बुधवार को उन लोगों पर कार्रवाई जो पुलिस पर हमला कर अल-अक्सा मस्जिद परिसर पर घुस गए थे। पुलिस की कर्रवाई में कई लोगों को गंभीर चोट आए। पुलिस की कार्रवाई के बाद हमास ने रॉकेट से हमला शुरु किय जिसके जवाब में इजराइल ने भी गाजा पट्टी पर हवाई हमले शुरु किया

यह भी पढ़े-

Tags:

EasterIDFIsraelIsrael-Palestine conflictRamzanSyria

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT