India News ( इंडिया न्यूज़ ) Israel weapons : हमास के आतंकियों ने शनिवार को इजरायल पर हमला बोल दिया, जिसमें मरने वालों की संख्या 1,500 से ज्यादा है। अब हमास ने जो दरिंदगी दिखाई है, वह सामने आ रही है। बॉर्डर के करीब एक गांव में हमास के आतंकियों ने 40 बच्चों के गले काट दिए। वहीं, आतंकियों ने गांव के जानवरों को भी नहीं छोड़ा, उन पर भी गोली चलाई। इतना ही नहीं आतंकवादियों ने गांव की महिलाओं पर भी हमला किया है। लेकिन हमास ने जो कुछ किया है उसे देख कर इजरायल के सैनिक भी दंग रह गए हैं। उनका कहना है कि उन्होंने आज से पहले ऐसा कुछ नहीं देखा है। इसराइल बेशक छोटा देश है लेकिन, उसके पास भी पावरफुल हथियार है।
आपको बता दें, ड्रोन इजराइल का सबसे बेस्ट मानव रहित विमान (ड्रोन) माना जाता है। वहीं, कई सेंसर और मॉडर्न हथियारों से लैस ये ड्रोन बिना रुके लगातार 30 घंटे से ज्यादा समय तक हवा में रह सकते हैं। यह टैंक इजराइली सेना के सबसे पावरफुल पिलर में से एक है। इसमें लेजर वॉर्निंग सिस्टम लगाया गया। यह स्मोक स्क्रीन ग्रेनेड्स सिस्टम को भी सपोर्ट करता है।
मर्कवा टैंक सीरीज़ लंबे वक्त से इजरायल की सबसे खतरनाक टैंक सीरीज़ रही है। इसका 5 टैंक दुनिया के सबसे खतरनाक टैंक्स में से एक है। यह खतरनाक मिसाइलों और बम से लैस होने के साथ ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से भी लैस है, जिससे दुश्मन को आसानी से हराया जा सकता है।
इजरायल के सेना के पास F-16i सूफा नाम का खतरनाक फाइटर जेट भी है, जिसे इजरायली सेना ज़रूरत के अनुसार तैयार किया गया है। यह फाइटर जेट तूफान की रफ्तार से दुश्मन पर हमला करने में सक्षम है। यह फाइटर जेट कई खतरनाक मिसाइलों और बम से लैस है और इससे दुश्मन को आसानी से सबक सिखाया जा सकता है।
इजरायल के पास आयरन डोम भी है, जो जो दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यह हवा में चलते ही रॉकेट को खत्म कर देता है। वहीं, आयरन डोम रॉकेट के पास एक अद्भुत तकनीक है जिसे देखकर ही वह समझ जाता है कि अगर कही रॉकेट गिरने वाला हो जहां लोगों की जान जा सकती है तो एक मिसाइल उसे तुरंत नष्ट कर देगी।
ये भी पढ़े- Sarkari Naukri 2023 : ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का अवसर, 1.41 लाख तक मिलेगी सैलरी
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…