ADVERTISEMENT
होम / Top News / Israel-Palestine War: अपने ही देश के खिलाफ हुआ इजरायली सांसद, हमास पर एक्शन के लिए नेतन्याहू को दे डाली चेतावनी

Israel-Palestine War: अपने ही देश के खिलाफ हुआ इजरायली सांसद, हमास पर एक्शन के लिए नेतन्याहू को दे डाली चेतावनी

BY: Reepu kumari • LAST UPDATED : October 9, 2023, 8:26 am IST
ADVERTISEMENT
Israel-Palestine War: अपने ही देश के खिलाफ हुआ इजरायली सांसद, हमास पर एक्शन के लिए नेतन्याहू को दे डाली चेतावनी

Israel-Palestine War

India News (इंडिया न्यूज), Israel-Palestine War: हमास के खूंखार लड़ाकों ने अपनी हैवानियत की सारी हदें पार कर दी हैं। देखते ही देखते इजरायल के कई इलाकों को श्मशान में बदल दिया। इजरायल के 22 शहरों पर 8 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे। साथ ही हमास के लड़ाके इजरायल में घुसकर कोहराम मचा रहे हैं। पूरे इजरायल में मौत का तांडव हो रहा है। लोग सहमे हुए हैं। ये सब देखते हुए जब इजरायल ने एयर स्ट्राइक कर जवाबी कार्रवाई की तो हाहाकार मचा कर रख दिया। गाजा पट्टी में तबाही का भयावह मंजर फैल गया। इस कदम से इजरायली सांसद अपने ही देश की निंदा कर रहे हैं।

न्यूज वेबसाइट अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सांसद ओफर कैसिफ ने कहा कि ”उनकी पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार ने फिलिस्तीनी जमीन पर अपना अवैध कब्जा करके रखा तो शनिवार जैसे स्थिति फिर हो सकती है।”

वहीं नेसेट और वामपंथी हदाश गठबंधन के सदस्य कैसिफ ने आगे कहा कि उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की इजराइली सरकार ने फिलिस्तीनियों के प्रति अपनी नीतियों में बदलाव नहीं किया तो स्थिति और विस्फोटक हो सकती है। जान लें हदाश के पास 120 सदस्यीय नेसेट में चार सीटें हैं।

कैसिफ ने की निंदा

कैसिफ की मानें तो  ”वह निर्दोष नागरिकों पर किसी भी हमले की निंदा और विरोध करते हैं। वह इजरायल की सरकार की भी ओर से किए जा रहे फिलिस्तीनी नागरिकों पर हमले का भी विरोध करते हैं।”

कैसिफ ने कहा कि  वह बार-बार चेतावनी देते रहे हैं। इस तरह का धधकने वाली हैं और हर किसी को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। आखिर वही हुआ। मुख्य रूप से दोनों पक्षों के निर्दोष नागरिक कीमत चुका रहे हैं। इजराइल सरकार की एक फासीवादी सरकार है, जो फिलिस्तीनियों के खिलाफ नरसंहार को प्रोत्साहित करती है।

यह भी पढ़ें:-

Tags:

breaking newsHamas attackHindi NewsIsraelIsrael attackIsrael Palestine WarLatest Hindi NewsNews in HindiTaza samacharअमेरिकाईरानब्रिटेन

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT