India News ( इंडिया न्यूज़ ) Itlay Cocaine : इटली के समुद्र में तैरते हुए 5300 किलो कोकीन को जब्त किया है। बता दें कोकेन की कीमत 7 हजार करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि साउथ अमेरिका से एक जहाज में कोकीन भेजी जा रहा है। तब से इटली का कोस्ट गार्ड वहां से आने वाले जहाजों पर नजर रख रहा था। तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए कोकीन के पैकेटों को समुद्र में फेंक दिया था। इसके बाद इटली में ड्रग माफिया कोकीन को मछली पकड़ने वाली बोट में डालकर ले जा रहे थे।

पांच लोग हुए गिरफ्तार

मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में कोकीन के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो ट्यूनीशियाई, एक इतालवी, एक अल्बानियाई और एक फ्रांसीसी नागरिक शामिल हैं। सिसिली के क्षेत्रीय अध्यक्ष रेनाटो शिफ़ानी ने इस ऑपरेशन में शामिल पुलिसवालों की प्रशंसा की। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि नशा हमारे समाज के लिए एक अभिशाप है, जिसे बेईमान लोगों की ओर से बढ़ावा दिया जाता है, जो आशाओं को कुचलकर और कई परिवारों को नष्ट करके मौत का व्यापार करते हैं।

अप्रैल में 2 हजार किलो कोकीन तैरता मिला

इससे पहले अप्रैल के महीने में भी इटली के कोस्ट गार्ड ने समुद्र में तैरती ड्रग्स को जब्त किया था। सिसिली कोस्ट पर तैर रहे 2 हजार किलो कोकीन के जखीरे पर इटली के मैरिटाइम सर्विलांस एयरक्राफ्ट की नजर पड़ी थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को अलर्ट किया। 70 पैकेटों को इटली के कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया था। जब इसे जमीन पर लाकर पैकेट खोले गए तो उसमें कोकीन निकला।

ये भी पढ़े- Pakistan Economic Crisis: IMF से लोन लेकर भी पाकिस्तान कर्ज में डूबा, इस वजह से टोयोटा कार की कंपनी भी बंद होंगी