होम / Pakistan Economic Crisis: IMF से लोन लेकर भी पाकिस्तान कर्ज में डूबा, इस वजह से टोयोटा कार की कंपनी भी बंद होंगी

Pakistan Economic Crisis: IMF से लोन लेकर भी पाकिस्तान कर्ज में डूबा, इस वजह से टोयोटा कार की कंपनी भी बंद होंगी

Deepika Gupta • LAST UPDATED : July 21, 2023, 10:30 pm IST

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistan Economic Crisis : पाकिस्तान में कर्ज से अर्थव्यवस्था पर काफी प्रभाव पड़ता जा रहा है। अब पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार कर्ज के पैसे के बल पर बढ़ रहा है। पाकिस्तान अपने करीबी देशों से कर्जा मांग रहा है। इसके साथ ही उसे आईएमएफ से 3 अरब डॉलर के कर्ज को मंजूरी मिल गई है। लेकिन इससे उसे कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है। आइएमएफ का लोन कोई जादू की छड़ी नहीं है, जो पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को एक ही दिन में सुधार देगा।अभी भी पाकिस्तान में मौजूद बड़ी-बड़ी कंपनियों के हालात खराब हैं।

टोयोटा कार की कंपनी भी बंद

पाकिस्तान में टोयोटा कंपनी की कारों की निर्माता इंडस मोटर कंपनी लिमिटेड ने अपना प्लांट दो हफ्ते के लिए बंद कर दिया है।यह निर्णय कच्चे माल के आयात में आने वाली दिक्कतों के कारण लिया गया है। कच्चा माल न होने के कारण सप्लाई चेन पूरी तरह बाधित हुई है। पिछले महीने भी आयात में दिक्कतों के कारण कुछ दिनों के लिए इंडस मोटर ने प्रोडक्शन बंद किया था। हालांकि वर्तमान में स्थिति और भी खराब हो गई है।इतनी बड़ी कंपनी के प्लांट को वर्तमान में बंद करना पूरे पाकिस्तान के ऑटोमोबाइल उद्योग की असली हालत को दिखाता है।

कंपनी ने क्या कहा

इंडस मोटर कंपनी के सचिव ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज को एक बयान जारी करते हुए कंपनी और उसके विक्रेताओं को कच्चे माल के आयात में होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया। आयात में होने वाली दिक्कतें मुख्य रूप से बैंकों की ओर से लेटर ऑफ क्रेडिट न जारी करने के कारण हुई हैं। विदेशी कंपनियों को पेमेंट समय से नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण वह पाकिस्तान के डीलरों को माल देने से दूरी बना रही हैं। 21 जुलाई से 3 अगस्त तक प्लांट पूरी तरह बंद रहेगा।

ये भी पढ़े- इस देश में नहीं है ट्रेन की सुविधा, लोग बोट-हेलिकॉप्टर से करते हैं सफर

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT