Jagadish Shettar Resign: बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार सिरसी पहुंचे जहां वह विधायक पद से इस्तीफा देंगे। जगदीश शेट्टार इसके बाद आज शाम में भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देंगे। इससे पहले शेट्टार ने कहा था कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा किए गए दुर्व्यवहार और अपमान ने मुझे बहुत आहत किया है। मेरा फैसला (भाजपा से इस्तीफा देने का) अंतिम है। कुछ राज्य के नेता कर्नाटक में भाजपा प्रणाली को गलत तरीके से संभाल रहे हैं।
शनिवार को हुबली में शेट्टार केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रहलाद जोशी से मिले। वहां मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद थे। मुलाकात के बाद शेट्टार ने कहा कि उन्होंने मुझसे कहा कि मेरे परिवार के सदस्य चुनाव लड़ सकते हैं और मुझे अन्य महत्वपूर्ण पद दिए जाएंगे, लेकिन मैंने मना कर दिया।
ख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शेट्टार के इस्तीफे पर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह (जगदीश शेट्टार) आज इस्तीफा देने जा रहे हैं। वह पूर्व सीएम और पार्टी अध्यक्ष भी रहे। पार्टी पर थोड़ा प्रभाव पड़ेगा और भाजपा इससे उबरने में सक्षम है। पार्टी ने युवा पीढ़ी को रास्ता देने का फैसला किया है।
शेट्टार का नाम बीजेपी के पहले लिस्ट के 189 उम्मीदवारों में नहीं था। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह चुनाव लड़ेंगे। इस बयान के बाद दिल्ली में वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले थे लेकिन मसले का हल नहीं निकला। शेट्टार चुनाव लड़ने की बात पर अड़े है। इससे पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सवादी भी टिकट नहीं मिलने की वजह से बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में चले गए थे।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज़) Jaipur News: राजधानी जयपुर के टोंक रोड पर स्थित नगर निगम…
India News(इंडिया न्यूज़)Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में आज शनिवार (11 जनवरी) को श्री राम मंदिर प्राण…
India News(इंडिया न्यूज़)Priyanka Agarwal joins AAP : दिल्ली विधानसभा चुनाव की जंग पहले से ज्यादा…
India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh News: रोजाना की गालियों और धमकियों से परेशान होकर तो…
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम में शामिल किए जाने वाले प्रमुख…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज…