संबंधित खबरें
Rajasthan News: मंदिर से 5 लाख और गहने लेकर भाग कुत्ता, CCTV फुटेज से सामने आई सच्चाई
Rajasthan Weather Update: ठंड ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, लग भी जारी रहेगा बारिश का दौर, IMD ने जारी किया अलर्ट
Rajasthan School Winter Holidays: बढ़ती ठंड ने बढ़ाई चिंता, स्कूलों में हुआ छुट्टियों का ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
Jaipur News: PM मोदी की योजना से महिलाएं लिख रही सफलता की कहानी, इस मेले में दिखी इसकी झलक
Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली में बड़ा हादसा, 3 साल की बच्ची बोरवेल गिरी, मौके पर पहुंचा प्रशासन
Sawai Madhopur News: रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से आई बुरी खबर, इन हालातों में मिला युवा बाघ टी 2309 का शव
इंडिया न्यूज, वॉशिंनटन | James Webb Telescope : अमेरिकी स्पेस एजेंसी आए दिन नए कीर्तिमान अपने नाम कर रही है। नासा ने एक ऐसा कारनामा कर दिया कि जिसे देखकर सब हैरान हैं। नासा ने जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप से मिली पहली तस्वीर जारी की है।
It's here–the deepest, sharpest infrared view of the universe to date: Webb's First Deep Field.
Previewed by @POTUS on July 11, it shows galaxies once invisible to us. The full set of @NASAWebb's first full-color images & data will be revealed July 12: https://t.co/63zxpNDi4I pic.twitter.com/zAr7YoFZ8C
— NASA (@NASA) July 11, 2022
टेलिस्कोप से ली गई तस्वीर ब्रह्मांड की सबसे हाई रिजॉल्यूशन वाली रंगीन तस्वीर है। इस बारे में जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में ब्रीफिंग के दौरान जानकारी दी। बाइडेन ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। पूरी दुनिया के लिए आज का दिन महान रहेगा। बाइडेन ने कहा कि टेलिस्कोप से ली तस्वीरें बताती हैं कि अमेरिका कितने बड़े काम कर रहा है।
नासा की इस कामयाबी के लिए नासा के हेड बिल नेल्सन ने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है। हम 13 अरब साल पीछे देख रहे हैं। आज तस्वीर में दिख रहे छोटे कणों में से एक पर जो प्रकाश है वो 13 अरब साल से ट्रैवल कर रहा है। अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी नासा के इस प्रयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पल हमारे लिए रोमांचित करने वाला है।
नासा ने इस अति आधुनिक जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप को 25 दिसंबर 2021 को एरियन रॉकेट के जरिए फ्रेंच गुयाना स्थित लॉन्चिंग बेस से लॉन्च किया था। इसे तैयार करने के लिए नासा, यूरोपियन स्पेस एजेंसी और कैनेडियन स्पेस एजेंसी ने मिलकर काम किया। इस पर उस समय तकरीबन 75 हजार करोड़ रुपए का खर्च आया था। इसे दुनिया का सबसे पावरफुल टेलिस्कोप भी कहा जाता है।
उदाहरण के तौर पर इसकी पावर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह टेलिस्कोप अंतरिक्ष से धरती पर उड़ रही चिड़िया को डिटेक्ट कर सकता है। इस टेलिस्कोप का नाम नासा के दूसरे हेड जेम्स वेब के नाम पर रखा गया है। यह अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा स्पेस साइंस प्रोजेक्ट है। नासा ने इस टेलिस्कोप में समय के साथ कई एडवांस टेक्नोलॉजी जोड़ी हैं। इससे ब्रह्मांड के कई रहस्य सामने आ सकते हैं।
जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप 1990 में भेजे गए हबल टेलिस्कोप के मुकाबले 100 गुना ज्यादा शक्तिशाली है। जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप की मदद से ब्रह्मांड के शुरूआती काल में बनी गैलेक्सी, उल्कापिंड और ग्रहों का पता लगाने में मदद मिलेगी। इस टेलिस्कोप से एलियंस की मौजूदगी का पता लग सकेगा। वैज्ञानिक इस टेलिस्कोप की मदद से ब्रह्मांड के कई अनसुलझे रहस्यों को सुलझाने की कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें : लुधियाना के लाडोवाल टोल पर रेसलर खली ने टोल कर्मी को मारा थप्पड़
ये भी पढ़ें : कई राज्यों में आफत बनी बारिश, गुजरात व महाराष्ट्र में 140 से ज्यादा लोगों की मौत
ये भी पढ़ें : अहमदाबाद में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.