होम / Top News / Jammu and Kashmir: जम्मू में भारी बर्फबारी के बीच आर्मी ने 8 किमी पदैल यात्रा कर बचाई गर्भवती महिला की जान

Jammu and Kashmir: जम्मू में भारी बर्फबारी के बीच आर्मी ने 8 किमी पदैल यात्रा कर बचाई गर्भवती महिला की जान

BY: Mudit Goswami • LAST UPDATED : February 4, 2024, 10:01 am IST
ADVERTISEMENT
Jammu and Kashmir: जम्मू में भारी बर्फबारी के बीच आर्मी ने 8 किमी पदैल यात्रा कर बचाई गर्भवती महिला की जान

Jammu and Kashmir

India News, (इंडिया न्यूज), Jammu and Kashmir: सर्दियों के मौसम के साथ जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का मंजर है। ऐसे में लोगों को यातायात में खासी परेशानी हो रही है। इसी बीच उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के खानबल से पीएचसी विलगाम तक भारी बर्फबारी के बीच शनिवार को विलगाम आर्मी कैंप ने एक गर्भवती महिला को बचाया।

बता दें कि रात 10:40 बजे आर्मी कैंप विलगाम को SHO विलगाम और गर्भवती महिला सफूरा बेगम के पति  मुश्ताक अहमद गागी से एक संकटपूर्ण कॉल मिली थी। जिसके बाद पति ने गर्भवती महिला के तत्काल बचाव और चिकित्सा के आर्मी से मदद के लिए अनुरोध किया। जानकारी के मुताबिक महिला गंभीर स्तिथि में थी।

मालूम हो कि पिछले दो दिनों से भारी बर्फबारी के कारण जम्मू की सड़क पूरी तरह से बंद थी और वाहनों की आवाजाही बहुत मुश्किल थी। साथ ही यहां तक कि कुछ जगहों पर पिछले 16 वर्षों में सबसे ठंडी रात रही।

तत्काल सहायता करने पहुंची आर्मी की टीम

वहीं, तात्कालिकता को महसूस करते हुए आर्मी कैंप काक्रोसा के बचाव दल और चिकित्सकों ने तुरंत संकट कॉल का जवाब दिया। अपनी सुरक्षा को खतरे में डालते हुए आर्मी ने आधी रात में 2 से 3 फीट बर्फ में 7-8 किमी तक पैदल यात्रा की। सड़क पर भारी बर्फ होने के बावजूद, बचाव दल समय पर स्थान पर पहुंच गया और मरीज को सावधानीपूर्वक और सुरक्षित रूप से पीएचसी विलगाम पहुंचाया गया। इसके बाद पीएचसी विलगाम में पहले से ही तैयार विलगाम पुलिस ने मरीज का स्वागत किया और डॉक्टरों की एक टीम ने उसकी देखभाल की।

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली में झमाझम बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी; जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम

 

Tags:

Jammu and KashmirSnowfall In Kashmir

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT