India News ( इंडिया न्यूज़ ), Jammu and Kashmir: बच्चे देश का भविष्य होते हैं और उनके जीवन में शिक्षा काफी महत्वपूर्ण होती है। ऐसा ही एक मामला जम्मू और कश्मीर से सामने आया है जिसमें उधमपुर जिले के घोरडी ब्लॉक के अंतर्गत पंचायत रसैन में एक सरकारी हाई स्कूल में छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल भवन की जरजर इमारत की खराब स्थिति का विरोध करते हुए शिक्षण संस्थान में ताला लगा दिया है।

स्कूल में 128 छात्र करते हैं अध्ययन

समाचार एजेंसी ANI से मिली जानकारी के अनुसार, घोरड़ी, क्षेत्रीय शिक्षा और योजना अधिकारी कृष्ण दत्त मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, उधमपुर के  इस स्कूल में 128 छात्र पढ़ते हैं। इमारत असुरक्षित है। हम उनकी कक्षाएं संचालित करने के लिए एक सुरक्षित स्थान/भवन की पहचान करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो।

अभिभावकों ने स्कूल में लगाया ताला

यह मामला देश में फैलने  के बाद ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल घोरड़ी की अध्यक्ष आरती शर्मा मामले को लेकर कहती हैं कि, “अभिभावकों ने स्कूल पर ताला लगा दिया है क्योंकि इमारत असुरक्षित है और छात्रों को बैठाने की स्थिति में नहीं है। मैंने परिषद की बैठक में भी उनका मुद्दा उठाया था। उनकी मांग वास्तविक है और पूरा किया जाना चाहिए।”

ये भी पढ़े- China Rain News : चीन में भयंकर बारिश से हाल हुआ बेहाल, 11 की मौत, 27 लापता