इंडिया न्यूज, रांची (Jharkhand Accident News) : पशु तस्करों ने संध्या टोपनो नाम की एक महिला सब-इंस्पेक्टर को वाहन चेकिंग के दौरान कुचलकर मार डाला। टोपनो तुपुदाना ओपी के प्रभारी के पद पर तैनात थीं। आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर लिया गया है। रांची के एसएसपी ने इसकी जानकारी दी। यह घटना बुधवार की सुबह तीन बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी पहुंचकर दरोगा के शव को अपने कब्जे में ले लिया।
महिला दरोगा ने रुकने का किया था इशारा
जानकारी के मुताबिक तुपुदाना में एंटी क्राइम चेकिंग चलाया जा रहा था। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात दरोगा संध्या टोपनो पिकअप वैन को रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के बजाय दरोगा के ऊपर गाड़ी को चढ़ाते हुए फरार हो गया। हालांकि कुछ देर बाद ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि सिमडेगा पुलिस को क्षेत्र में पशु तस्करों की सूचना मिली थी। जिसके बाद इसकी सूचना रांची पुलिस को दी गई। रांची पुलिस ने खूंटी रांची सीमा के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के स्थित हुलहुन्दू के पास चैकिंग लगाया।
हरियाणा राज्य में भी इसी प्रकार हुई घटना
वहीं कल यानि मगलवार को भी हरियाणा में एक घटना सामने आई थी जिसमे नूंह जिले में अवैध पत्थर खनन की जांच के दौरान पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को एक ट्रक ने कुचल दिया। नूंह में अवैध खनन के एक मामले की जांच के लिए गए पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की डंपर चालक द्वारा कथित तौर पर कुचले जाने से मौत हो गयी। तलाशी अभियान जारी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.