इंडिया न्यूज, रांची, (Jharkhand Political Crisis): झारखंड में सियासी संकट थमता नजर नहीं आ रहा है। यूपीए के 32 विधायकों को एयरलिफ्ट किया गया है। रांची में सीएम आवास से दो बसों से सभी विधायक पहले रांची एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सभी इंडिगो की फ्लाइट से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिए रवाना हुए। दोनों बसों को पिछले गेट से एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करवाया गया। उसके बाद विधायक सीधे फ्लाइट तक पहुंचे। एयरपोर्ट में दोनों बसों की एंट्री के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे।
विधायकों के एयरपोर्ट पहुंचने से पहले उनका सामान मुख्यमंत्री आवास हाउस से तीन गाड़ियों में यहां लाया गया। उधर रायपुर एयरपोर्ट पर भी विधायकों के पहुंचने को लेकर तैयारियां पहले ही शुरू हो गई थीं। एयरपोर्ट पर बैरिकेडिंग की गई थी। विधायकों का नया रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट ठहरने का इंतजाम किया गया है। बताया जा रहा है कि रिसॉर्ट में 30-31 अगस्त की बुकिंग की गई है। इससे पहले दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब सभी विधायक और मंत्री एक-एक कर मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे।
यूपीए के 32 विधायकों में कांग्रेस से 12, झारखंड मुक्ति मोर्चा के 19 और राष्टÑीय जनता दल का एक विधायक शामिल हैं। इसके अलावा रायपुर जाने वालों में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और संतोष पांडे रायपुर हैं।
झारखंड में आज एक और राजनीतिक हलचल हुई। बीजेपी विधायक दल-बदल मामले में बाबूलाल मरांडी पर विधानसभा में सुनवाई आज पूरी हो गई और अब किसी भी समय उनपर फैसला आ सकता है। सूत्रों के अनुसार राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर फैसले के बाद ही इसपर कुछ फैसला आ सकता है।
ये भी पढ़ें : गुजरात दंगों से जुड़े नौ में से आठ मामले बंद
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड के रुद्रपुर में गैस लीकेज के कारण 18 लोग बेहोश
हमें Google News पर फॉलो करें- क्लिक करें !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.