ADVERTISEMENT
होम / Top News / उत्तराखंड: जोशीमठ-मलारी सीमा सड़क में आई दरार, सीएम पहुंचे जोशीमठ

उत्तराखंड: जोशीमठ-मलारी सीमा सड़क में आई दरार, सीएम पहुंचे जोशीमठ

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : January 7, 2023, 1:01 pm IST
ADVERTISEMENT
उत्तराखंड: जोशीमठ-मलारी सीमा सड़क में आई दरार, सीएम पहुंचे जोशीमठ

सड़क पर आई दरारें.

इंडिया न्यूज़ (जोशीमठ, Joshimath-Malari border road, develops cracks at several places due to landslides in Joshimath): जोशीमठ-मलारी सीमा सड़क, जो भारत-चीन सीमा को जोड़ती है, जोशीमठ में भूस्खलन के कारण कई स्थानों पर दरारें आ गई हैं। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जोशीमठ-मलारी सीमा सड़क मलारी टैक्सी स्टैंड के पास दरार देखी गई है।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि जोशीमठ में स्थिति को देखते हुए सभी निर्माण कार्य रोक दिए गए हैं। वही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का शहर का दौरा करने और भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्रों का भौतिक निरीक्षण करने के लिए जोशीमठ पहुंच गए है।

अब तक कुल 38 परिवार विस्थापित

जोशीमठ के स्थानीय लोगों ने भू-धंसाव के मामले को सरकार और प्रशासन पर उदासीनता का आरोप में गुरुवार की सुबह बद्रीनाथ हाईवे को जाम कर दिया था।

चमोली जिला प्रशासन के शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार कुल 561 प्रतिष्ठानों में रविग्राम वार्ड में 153, गांधीनगर वार्ड में 127, मारवाड़ी वार्ड में 28, लोअर बाजार वार्ड में 24, सिंहधर वार्ड में 52, मनोहर बाग में 71 प्रतिष्ठान हैं. अपर बाजार वार्ड में 29 वार्ड में सुनील वार्ड में 27 और परसारी में 50 में दरारें आने की सूचना है।

जिसके कारण आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत होटल व्यू और मलारी इन के संचालन को अगले आदेश तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। गुरुवार को नौ परिवार विस्थापित हुए। अब तक कुल 38 परिवार विस्थापित हो चुके हैं।

Tags:

Chief Minister Pushkar Singh DhamiIndia China Borderjoshimathlandslides

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT