इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Salman Khan): बॉलीवुड भाई जान यानी सलमान खान अपनी फिल्मी लाइफ के साथ-साथ अपनी बैचलर और लव लाइफ के वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते है। बॉलीवुड भाई जान के लव लाइफ और रिलेशनशित की बात करें तो सलमान का नाम बॉलीवुड की कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है। इसके साथ ही सलमान खान की लाइफ में कई एक्ट्रेस आईं और गईं, लेकिन सलमान किसी भी एक्ट्रेस के साथ शादी के सात बंधन में नहीं बध पाए।

हालांकि फिल्मों में अपनी रोमांटिक कैमेस्ट्री से अक्सर फैंस का दिल जीता करते है, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर सलमान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान शादी  के लिए हाथ मागने की बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अब इस सोशल मीडिया वायरल वीडियो पर जूही चावला का रिएक्शन सामने आया है, जिसमें वह सलमान खान के साथ अपनी कैमस्ट्री और उनकी वायरल वीडियो पर बात करती हुई दिख रही हैं।

फिल्में नहीं स्टेज शो किए- जूही

दरअसल बता दें, जूही ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में बताया, “उन दिनों में, जब मैंने अपने करियर की शुरुआत ही की थी, और जब सलमान खान नहीं थे, तब एक फिल्म मेरे पास आई थी, जिसमें वह लीड एक्टर थे. रियल में उस समय न सलमान, न आमिर खान और न ही इंडस्ट्री में मैं किसी को भी ठीक से नहीं जानती थी। संयोग से मैं किसी कारण उनके साथ फिल्म नहीं कर पाई। और आज तक, वह मुझे चिढ़ाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते! कि ‘तुमने मेरे साथ फिल्म नहीं की,’! हमने शायद ही फिल्मों में एक साथ काम किया हो, लेकिन हमने बहुत स्टेज शो किए है। वहीं दीवाना मस्ताना में उनका कैमियो भी है।”

सलमान ने जूही के पिता से मांगा एक्ट्रेस का हाथ

दरअसल बता दें सोशल मीडिया पर वायरल सलमान का वीडियो 1990 के दशक के एक इंटरव्यू का क्लिप है, जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में भाई जान या यानी सलमान खान जींस और हैट के साथ प्रिंटेड ब्लू पोलो शर्ट पहने सॉफ्ट अंदाज में बात करते दिख रहे हैं और इंटरव्यू के दौरान एंकर से बताते है कि उन्होंने एक बार बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला के पिता से शादी के लिए जूही का हाथ मांगा था, लेकिन एक्ट्रेस के पिता ने इस रिश्ते के लिए मना कर दिया। “जूही बहुत प्यारी है प्यारी लड़की है मैंने उसके पिता से पूछा कि क्या वह उसे मुझसे शादी करने देंगे” इस बिच एंकर पूछती हैं, “आपने उससे पूछा? उसने क्या कहा?” सलमान कहते हैं, “नहीं  मुझे लगता है कि बिल फिट नहीं है” ट्विटर पर इस वायरल वीडियो पर युर्जस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक युजर ने कमेंट्स करते हुए लिखा की “हार्टब्रेक मोमेंट” वहीं एक दूसरे युजर ने लिखा, “..और उसके बाद उन्होंने किसी से शादी नहीं की इतना आज्ञाकारी बच्चा।”

सलमान की वायरल वीडियो देखें

 

Also Read: बॉलीवुड भाई जान की पोस्ट वर्क आउट फोटो हुई वायरल, अनिल कपूर और डीनो मोरया ने किया मजेदार कमेंट