Kangana Ranaut & Amritpal Singh: किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट एक बार फिर सुर्खियों का विषय बन गई है। दरअसल, हाल ही में पंजाब में ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला किया है। इसी कड़ी में कंगना रनौत ने मामले पर बहस के लिए अमृतपाल सिंह की चुनौती स्वीकार की है।
कंगना ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा- ‘महाभारत में पांडवों ने राजसूय यज्ञ किया था। अर्जुन स्वयं सभी राजाओं से टैक्स लेने के लिए चीन तक गए थे। तब सभी राजाओं ने युधिष्ठिर को विराट भारत का सम्राट घोषित कर दिया। यहां तक कि जो महायुद्ध हुआ उसे भी महाभारत कहा गया। अमृतपाल मुझसे चर्चा कर लें।
उन्होनें आगे लिखा- अमृतपाल ने देश को खुली चुनौती दी है कि अगर कोई उनके साथ बौद्धिक चर्चा करने के लिए तैयार है तो वो खालिस्तान की मांग को सही ठहरा सकता है। कंगना ने कहा- “अगर मुझे खालिस्तानियों ने पीटा/हमला नहीं किया या गोली नहीं मारी तो मैं तैयार हूं।”
इस ट्वीट से पहले कंगना ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसके जरिये एक्ट्रेस ने गैर-खलिस्तानी सिखों को बड़ी सलाह दी थी। कंगना ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- ‘पंजाब में जो कुछ हो रहा है, मैंने दो साल पहले भविष्यवाणी कर दी थी। मुझ पर कई हले दर्ज किए गए थे। मेरे खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। मेरी कार पर पंजाब में हमला किया गया था, लेकिन वही हुआ जो मैंने कहा था। पर अब समय आ गया है जब गैर-खलिस्तानी सिख अपनी पोजिशन और इरादों को क्लीयर करें।’
मालूम हो दो साल पहले किसान बिल का विरोध कर रहे किसानों को कंगना ने आतंकवादी और खलिस्तानी कहकर बुलाया था। जिसके बाद हर तरफ खूब बवाल हुआ यहीं नहीं कई शहरों में तो कंगना के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। इस पूरे विवाद के बाद जब कंगना पंजाब पहुंचीं, तो किसानों ने उनकी कार को घेर लिया। जिसको एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि पंजाब में एंट्री लेते ही उनकी कार को घेर कर उन पर हमला बोला गया।
ये भी पढ़ें: स्क्रीन पर फिर धमाका करने को तैयार है शाहरुख खान, ‘जवान’ के शूट में जुटे एक्टर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.