ADVERTISEMENT
होम / Top News / Karan Johar: करण जौहर ने फटकार लगाते हुए,सोशल मीडिया पर पढ़ाया समय की पाबंदी का पाठ

Karan Johar: करण जौहर ने फटकार लगाते हुए,सोशल मीडिया पर पढ़ाया समय की पाबंदी का पाठ

BY: Priyambada Yadav • LAST UPDATED : May 1, 2023, 11:43 am IST
ADVERTISEMENT
Karan Johar: करण जौहर ने फटकार लगाते हुए,सोशल मीडिया पर पढ़ाया समय की पाबंदी का पाठ

Karan Johar:

India News (इंडिया न्यूज़),Karan Johar, दिल्ली: बॉलीवुड एंडस्ट्री के फेमस प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर का फैशन सेंस हमेशा लोगों को अपनी तरफ खींचता है। खासकर उनका एयरपोर्ट लुक और भी अलग होता है, जिसे लेकर अक्सर वो सुर्खियों में छाए रहते हैं। बता दें, करण एक बार फिर से सुर्खियों में छाए हुए है। लेकिन इस बार करण का सुर्खियों में छाने की वजह उनके कपड़े नही बल्की कुछ और ही है।

करण ने पढ़ाया समय के पाबंदी का पाठ

बता दें, करण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिते रविवार को समय की पाबंदी के बारे में एक लंबा सा नोट  लिखा,” इसलिए…। समय की पाबंदी के बारे में आश्चर्यजनक बात यह है कि इसके लिए किसी प्राकृतिक प्रतिभा, डिग्री या यहाँ तक कि माता-पिता या नियोक्ता की स्वीकृति की आवश्यकता नहीं होती है…। यह एक कला का रूप नहीं है जो हमें पीढ़ियों से विरासत में मिला है…। यह साधारण बुनियादी शिष्टाचार है….दूसरे लोगों के समय का सम्मान करें और इसलिए उनका भी सम्मान करें…। शुद्ध मिलावट रहित सम्मान…
15 मिनट देरी से पहुंचने पर बिना किसी क्षमा याचना की फुसफुसाहट के या अति-क्षतिपूर्ति वाले सुखद दृश्य से पात्रता और बचाव की भावना का आभास होता है…।
मैसेजिंग “मेरे रास्ते में” …. आपको भी वश में नहीं करता…. “रास्ते में हूं “…। इसलिए ??? आप होने के लिए हैं … आप मुझ पर कोई एहसान नहीं कर रहे हैं प्रिये! और आप बिना किसी विवरण के मुझे यह संदेश भेज रहे हैं, यह नोलन फिल्म की तरह अस्पष्ट है…
फिर सबसे खराब! ” ओह याद नहीं रहा!!!! “क्यों एमआर अध्यक्ष ???? ऐसा देश चला रहे हैं जो आपको इतना व्यस्त रखता है ??? फिर चिनार वाला…”बहुत ज्यादा ट्रैफिक”…। क्या आप न्यूजीलैंड में रहते हैं ??? नहीं ये इंडिया है… जनसंख्या की स्थिति की जाँच करें बच्चे! हम घनी आबादी वाले हैं… तो यहाँ आप क्या करते हैं… जल्दी छोड़ दें !!!!! सबसे खराब तब होता है जब वे दिखाई नहीं देते हैं और एक गंभीर माफी के साथ एक संदेश भी नहीं भेजते हैं! समय के अपराधियों के इस अंतिम वर्ग को मुझे आपकी सूची से हमेशा के लिए हटा देना चाहिए।”

करण का इंस्टा पोस्ट देखें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

करण के इस पोस्ट पर इंटरनेट  यूजर्स खूब कॉमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर कमेंट कर बोल रहे हैं, करण को उस शख्स का नाम लिखना चाहिए था। वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘मैंने सुना है कि शाहरुख खान हमेशा लेट करते हैं। क्या तुम उन्हें भी ऐसा कहते हो।?’

Also Read: टेनिस कोर्ट के बाद अब एक्टिंंग के मैदान में दिखेगी सानिया मिर्जा

Tags:

BollywoodBollywood NewsHindi Movies NewsInstagramKaran JoharNetizensNew Zealand

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT