संबंधित खबरें
नए साल पर घूमने जानें से पहले पढ़े UP-NCR की ट्रैफिक एडवाइजरी, ये हैं रूटों का प्लान
Maha Kumbh 2025: कुंभ की तैयारियों को देख अखिलेश ने बांधे तारीफों के पुल, बोले- कमियों की तरफ खींचते रहेंगे ध्यान
kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम
Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत
Ajmer Bulldozer Action: दरगाह के पास चला निगम का पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण साफ, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
Ajmer Fire News: हाईवे पर बिस्किट से भरा ट्रक जलकर खाक, लाखों का नुकसान, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Kartik sharma raised issue of ESIC hospital of haryana in Rajyasabha): हरियाणा से राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने राज्य के ESIC अस्पतालों का मुद्दा राज्यसभा में उठाया। उन्होंने 19 दिसंबर को राज्यसभा के विशेष उल्लेख में हरियाणा के ईएसआईसी अस्पतालों पर चिंता जताई।
उन्होंने कहा कि “भारत सरकार ने 25 मई 2022 को केंद्र सरकार ने हरियाणा के 5 जिलों हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक और अंबाला में ईएसआईसी अस्पतालों के खोलने की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य था कि असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों कम रेट पर अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिल सके।”
Today, in Rajya Sabha, I raised the issues related to the ESIC hospitals in Haryana. pic.twitter.com/2vy8stcrtg
— Kartik Sharma (@Kartiksharmamp) December 19, 2022
उन्होंने कहा “मीडिया रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने इंप्लाइ स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन को रिजर्व फंड के जरिए देश के 740 जिलों में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के निर्देश जारी किए थे। गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर में 500 बेड के ईएसआईसी बेड हॉस्पिटल का फाउंडेशन स्टोन भी रखा गया था। वर्तमान में ईएसआईसी द्वारा प्रदेश के 15 अस्पतालों में टाईअप किया गया है।”
श्री शर्मा ने आगे कहा, एमआरआई, सीटी स्कैन और अन्य इमेजिंग टेस्ट की मांग काफी ज्यादा है और मरीजों को 3 महीने तक इसके लिए इंतजार करना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में बड़े पैमाने पर स्टाफ की कमी है। ईएसआईसी अस्पताल डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ दोनों की कमी से जूझ रहे हैं। इनके खाली पदों को भरे जाने की आवश्यकता है।
स्टाफ की कमी के चलते मरीजों को पहले ही मरीजों का ज्यादा लोड सहन कर रहे सरकारी अस्पतालों या प्राइवेट का रुख करना पड़ता है। प्राइवेट अस्पतालों में उनको ज्यादा फीस देनी पड़ती है। ऐसे में जरूरत है कि खाली पदों को तुरंत भरा जाए और अस्पतालों का निर्माण किया जाएं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.