India News (इंडिया न्यूज़), Kashmir Valley Covered in Snow: इस साल के मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कश्मीर “चिल्ला-ए-कलां” की चपेट में भी रहा। जिसके बाद आज (सोमवार) कश्मीर घाटी में बदलाव दिखाने को मिली है। सोशल मीडिया पर आ रहे फोटों में लंबे समय के बाद ताजा बर्फबारी गेऱने रो मिला है।
उमर अब्दुल्ला का पोस्ट
कुछ दिनों पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि “गुलमर्ग को सर्दियों में इतना सूखा कभी नहीं देखा”। इस पोस्ट में उन्होंने पिछले दो बर्षों की तस्वीरें भी शेयर की थी। जिसमें साफ अंतर देखने मिला था। कहा जा रहा था कि चिल्ला-ए-कलां 31 जनवरी को खत्म हो सकती है। जिसका असर हमें दिखना शुरु हो गया है। जिसमें जनवरी में लगभग कोई बारिश या बर्फबारी नहीं हुई थी। जिससे पर्यटकों की चिंता काफी हद तक बढ़ गई थी।
चिल्ला-ए-कलां खत्म
ताजा बर्फबारी के बाद पर्यटकों के चेहरे पर खुशी की लहर है। इस सप्ताह में कई पर्यटक गुलमर्ग पहुंचे। जहां उन्होंने स्कीइंग का मजा लिया। बता दें कि ‘चिल्ला-ए-कलां’ 40 दिनों की कठोर सर्दियों की अवधि होती है। इस समय क्षेत्र में शीत लहर चलती है। साथ ही तापमान काफी गिर जाता है। जिसकी वजह से जल निकायों के साथ-साथ पाइपों में भी पानी जम जाता है।
Also Read:
- Bobby Deol के बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान फैन ने दिया सरप्राइज, किस कर एक्टर को किया शर्म से लाल
- बहन संग कामाख्या देवी मंदिर पहुंची Bhumi Pednekar, माथे पर तिलक और गले में हार पहने भक्ति में डूबी दिखीं बहनें
- Bigg Boss 17: पूजा भट्ट ने मन्नारा चोपड़ा को बताया स्ट्रॉन्गर, मुनव्वर फारुकी के समर्थन में उतरे करण कुंद्रा तो नेटिजन ने लगा दी क्लास