India News (इंडिया न्यूज), Kerala Blast: आज केरल के एक कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाके से पूरा देश दहल चुका है। केरल में हुए धमाके के बाद राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राजधानी के गिरजाघरों से लेकर मेट्रो स्टेशनों तक पुलिस काफी एक्टीव हो गई है। इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मेट्रो स्टेशनों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों, मुख्य बाजारों, गिरजाघरों समेत अन्य सभी सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

  • एक के बाद एक धमाका
  • घायल हुए लगभग 60 लोग

पुलिस ने दी जानकारी

उन्होंने बताया कि ‘उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमा से सटे इलाकों पर पुलिस दलों को नाकाबंदी करने के लिए सूचित कर दिया गया है। साथ ही सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों, मोटरसाइकिल चालकों और पीसीआर को सतर्क रहने के साथ ही प्राप्त होने वाली सभी जानकारी पर नजर रखने के लिए कहा गया है।” उन्होंने बताया कि भीड़-भाड़ वाले जगहों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। हालांकि त्योहारी सीजन के कारण पहले से बाजारों में अधिक भीड़-भाड़ नजर आ रही है। जिसके लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

आरोपी ने किया सरेंडर

बता दें कि केरल के एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार सुबह जोरदार धमाका देखने को मिला। जिसमें एक की मौत समेत 56 लोग घायल हो गए हैं। आज केरल में प्रार्थना सभा शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर कम से कम तीन विस्फोटों की सूचना मिली। यह घटना कोच्चि से लगभग 10 किलोमीटर दूर कलामासेरी में केंद्र में यहोवा के साक्षियों के सम्मेलन के दौरान हुई। प्रार्थना सभा में लगभग 2,000 लोगों ने भाग लिया। इस घटना में विस्फोटक एक टिफिन बॉक्स के अंदर रखा गया था। हालांकि एक व्यक्ति ने इस घटना को लेकर सरेंडर भी किया है।

यह भी पढ़ेंः-