संबंधित खबरें
Himachal BPL Rules: सरकार ने बदली 'गरीबी' की परिभाषा, जानें अब कौन कहलाएगा गरीब? BPL के नए नियम जारी
नए साल पर घूमने जानें से पहले पढ़े UP-NCR की ट्रैफिक एडवाइजरी, ये हैं रूटों का प्लान
Maha Kumbh 2025: कुंभ की तैयारियों को देख अखिलेश ने बांधे तारीफों के पुल, बोले- कमियों की तरफ खींचते रहेंगे ध्यान
kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम
Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत
Ajmer Bulldozer Action: दरगाह के पास चला निगम का पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण साफ, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
India News(इंडिया न्यूज),Khalistani: गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूबर से 2023 का ODI क्रिकेट विश्व कप का आयोजन होने वाला है। इसे लेकर खालिस्तानियों की धमकी आना शुरु हो गया है। खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकाया है कि 5 अक्टूबर को क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं, बल्कि ‘वर्ल्ड टेरर कप’ शुरू होगा। भारत में कई लोगों को UK के एक नंबर से फोन कॉल कर ये धमकी दी गई है।
भारत में कई लोगों को यूके के एक फोन नंबर +44 7418 343648 से कॉल आई जिसमें आतंकवादी द्वारा पहले से रिकॉर्ड ऑडियो संदेश जारी किया गया। धमकी भरे संदेश में खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नून ने कहा, “शहीद निज्जर की हत्या पर, हम आपकी गोली के खिलाफ मतपत्र का उपयोग करने जा रहे हैं। हम आपकी हिंसा के ख़िलाफ़ वोट का इस्तेमाल करने जा रहे हैं। इस अक्टूबर में विश्व क्रिकेट कप नहीं, विश्व आतंक कप की शुरुआत होगी।
महोदय @HMOIndia कृपया सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु। pic.twitter.com/3I1dJ3CUIi
— Nirwa Mehta (@nirwamehta) September 27, 2023
एसएफआई नेता ने कनाडा में भारतीय राजनयिकों, खासकर कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय वर्मा को भी धमकियां दीं। खालिस्तानी आतंकी समूह ने भारत को ओटावा में अपना मिशन बंद करने और वहां तैनात दूत को वापस बुलाने की ‘सलाह’ दी। धमकी भरे संदेश में कहा गया कि भारत और मोदी शासन ने प्रधानमंत्री ट्रूडो का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि भारत ओटावा में अपना दूतावास बंद करें और अपने राजदूत वर्मा को वापस बुला लें। हम प्रधानमंत्री ट्रूडो का अनादर करने के लिए मोदी और राजदूत संजय वर्मा को जिम्मेदार ठहराएंगे। संजय वर्मा को वापस लाना और ओटावा दूतावास को बंद करना बहुत भारत के लिए बुद्धिमानी होगी।
Received a recorded phone call from Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Panun from a UK Number +44 7418 343648 with fresh threat to PM @narendramodi and India’s envoy to Canada HC Sanjay Verma. He also threatened ICC Cricket World Cup in Gujarat on Oct 5. Couldn’t record it. I…
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 27, 2023
उल्लेखनीय है कि कनाडा के सरे में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बाद से खालिस्तानी समूह भारत पर आरोप लगा रहे हैं, इस दावे को अब कनाडाई सरकार का समर्थन प्राप्त है। खालिस्तानियों ने कनाडा में ओटावा, टोरंटो और वैंकूवर में भारतीय मिशनों के प्रमुखों की हत्या के लिए पोस्टर लगाए हैं। हाल ही में सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारा मंदिर के सामने लगे ऐसे पोस्टर हटाएं गए थे।
बता दें, 23 सितंबर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने चंडीगढ़ सेक्टर 15 सी में खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नून की संपत्तियों को जब्त कर लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच एजेंसी ने खालिस्तानी आतंकी पर एक नया डोजियर जारी किया है जिसे दूसरे देशों की जांच एजेंसियों के साथ साझा किया जाएगा। नए डोजियर के मुताबिक, पन्नू खालिस्तान बनाना चाहता है और भारत को कई हिस्सों में बांटना चाहता है। उसके खिलाफ विभिन्न राज्यों में 16 मामले दर्ज हैं।
एनआईए डोजियर के अनुसार, उसके खिलाफ पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों में 16 मामले दर्ज हैं। डोजियर में कहा गया है कि गुरपतवंत सिंह पन्नू का जन्म फरवरी 1967 में हुआ था। उनका परिवार 1947 में पाकिस्तान से अमृतसर के खानकोट गांव में आकर बस गया था। वह अमेरिका में कानून के वकील हैं और एक फर्म चलाते हैं। उनका संगठन, सिख फॉर जस्टिस, एक अलगाववादी समूह है जो पंजाब को खालिस्तान के रूप में भारत से अलग करने का समर्थन करता है। उसे जुलाई 2020 में यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित किया गया था।
यह भी पढेंः- UNHRC: कश्मीरी महिला ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, जानें क्या है पूरी वजह ?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.