India News ( इंडिया न्यूज़ ) Kim Jong Un Train : उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ( kim jong un ) आज रूस के दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं। आपको बता दें, उत्तर कोरिया के तानाशाह ट्रेन के जरिए रूस गए हैं। आप लोग भी सोच रहे होंगे कि इतने बड़े तानाशाह ट्रेन से ही क्यों गए है। दरअसल किम जोंग उन प्लेन की यात्रा से डरते हैं और दूसरी वजह यह है की वो एंटरटेनमेंट भरी यात्रा के दीवाने हैं। इसीलिए उन्हें ट्रेन बहुत पसंद है। वहीं उनकी ट्रेन के भी काफी चर्चे हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं किम जोंग उन उनकी ट्रेन के बारे में।

ट्रेन में है यह सुविधाएं

आपको बता दें किम जोंग की ट्रेन में खूब सुविधाएं हैं। ट्रेन में सैटेलाइट फोन, फ्लैटस्क्रीन टीवी से कनेक्ट है। इसमें करीब 100 सेक्यूरिटी एजेंट्स तैनात रहेंगे जिनका काम रास्ते और आने वाले स्टेशनों के बारे में जानकारी हासिल करनी होती है। वहीं ट्रेन पूरी तरह से बुलेटप्रूफ है इस पर किसी भी कर का हथियार का असर नहीं पड़ेगा। ट्रेन में जिंदा समुद्री जीवों के लिए अलग कंपार्मेंट है। सभी चीजों के लिए अलग-अलग सुविधा बनाई गई है। ट्रेन में एक्सपर्ट शेफ भी है, जोकि कोरियन, जापानी, चीनी और फ्रेंच डिश बनाते हैं। सबसे बड़ी बात है कि उस ट्रेन में जिंदा समुद्री जीवों को भी ले जाया जाता है।

ये भी पढ़े

America: बाइडन की पत्नी कोरोना निगेटिव, बाइडन के कार्यालय ने की इस बात पुष्टि

PM Modi: पीएम मोदी ने बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना के साथ की द्विपक्षीय बैठक, कनेक्टिविटी सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा