ADVERTISEMENT
होम / Top News / KKR vs SRH Preview: हैदराबाद की मेजबानी के लिए तैयार ईडन गार्डन्स, एसआरएच में ग्लेन फिलिप्स की हो सकती है वापसी

KKR vs SRH Preview: हैदराबाद की मेजबानी के लिए तैयार ईडन गार्डन्स, एसआरएच में ग्लेन फिलिप्स की हो सकती है वापसी

BY: Gaurav Kumar • LAST UPDATED : April 14, 2023, 11:43 am IST
ADVERTISEMENT
KKR vs SRH Preview: हैदराबाद की मेजबानी के लिए तैयार ईडन गार्डन्स, एसआरएच में ग्लेन फिलिप्स की हो सकती है वापसी

खेल डेस्क/नई दिल्ली (KKR vs SRH Preview: SRH batsman Glenn Phillips may once again get a chance in the playing 11): आईपीएल के 19वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से होना है। यह मुकाबला केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। दोनों ही टीमों ने अपना पिछला मुकाबला जीता है। आईपीएल का पहला मैच हारने के बाद केकेआर ने अपने पिछले दोनों मुकाबले में जीत हासिल की है वहीं दूसरी ओर एसआरएच ने शुरुआती दो मुकाबलें में हार के बाद अपना पिछला मुकाबला जीता है।

  • ग्लेन फिलिप्स को आज मिल सकता है मौका
  • केकेआर की ओपनिंग पेयर तय नहीं

ग्लेन फिलिप्स को आज मिल सकता है मौका

एसआरएच के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को आज एक बार फिर से प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। आपको बता दें की फिलिप्स को पहले मैच के बाद से प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिला है। एसआरएच आज हैरी ब्रुक के जगह फिलिप्स को मौका दे सकते हैं और ना सिर्फ प्लेइंग में फिलिप्स को मौका मिल सकता है बल्कि ग्लेन फिलिप्स हैदहाबाद के लिए ओपन भी कर सकते हैं। पिछले मैच में एसआरएच के लिए अच्छी पारी खेलने वाले राहुल त्रिपाठी ने भी आज के मैच में ओपन कर सकते हैं।

केकेआर की ओपनिंग पेयर तय नहीं

केकेआर ने भले ही तीन में से दो मैचों को जीता हो लेकिन अभी तक तीनों मैचों में केकेआर ने तीन अलग-अलग ओपनिंग पेयर को पारी ओपन करने के लिए भेजा है। वहीं मीडिल ऑर्डर में केकेआर के फीनिशर रसल अभी तक आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। पिछले सीजन 2022 में केकेआर की ओर से रसल ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था।आपको बता दें कि होम ग्राउंड पर केकेआर की स्पिन ताकत है जो आज के मैच में एसआरएच के विदेशी बल्लेबाजों के लिए परीक्षा साबित होगी।

ये भी पढ़ें :- PBKS vs GT:गुरुवार को हुए रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया, राहुल तेवतीया ने चौका मारकर दिलाई जीत

 

 

Tags:

aiden markramIndian Premier LeagueIndian Premier League 2023IPL 2023KKR vs SRHKolkata Knight RidersNitish RanaShah Rukh KhanSunrisers Hyderabad

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT