होम / जानें, 2000 रुपए के गुलाबी नोट बंद होने के ये हैं 5 बड़े कारण

जानें, 2000 रुपए के गुलाबी नोट बंद होने के ये हैं 5 बड़े कारण

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : May 19, 2023, 10:32 pm IST
ADVERTISEMENT
जानें, 2000 रुपए के गुलाबी नोट बंद होने के ये हैं 5 बड़े कारण

India News (इंडिया न्यूज़) RBI : भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के गुलाबी नोट पर बड़ा फैसला लिया है। बता दें, आरबीआई जल्द ही पूरे देश में आम लोगों के बीच चल रहे 2000 रुपए के गुलाबी नोटों को वापस लेगा। इसके पीछ कई कारण सामने आ रहे हैं कि आखिर आरबीआई ये गुलाबी नोट क्यों बंद करने जा रहा है. हाल की घटनाओं पर नजर डालें तो लोग अब कालाधन रखने के लिए दो हजार रुपए के नोटों का प्रयोग करने लगे थे। साथ ही यह भी जानकारी निकलकर आ रही है कि 2018-19 से ही आरबीआई ने दो हजार के नोटों को छापना बंद कर दिया था।

आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं, 2000 रुपए के गुलाबी नोट बंद होने के ये हैं 5 बड़े कारण !

 

1-रिपोर्ट के मुताबिक, देश भर में आम लोगों के पास बहुत कम ही 2000 के गुलाबी नोट बचे थे, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे लोग थे जिन्होंने इन दो हजार के गुलाबी नोटों का इस्तेमाल काली कमाई रखने और कालाधन रखने में करना शुरू कर दिया। हालांकि, अब जब आरबीआई ने इन गुलाबी नोटों को बंद करने का एलान कर दिया है तो साफ है कि एक बार फिर से बड़े पैमाने पर कालाधन बाहर आने की उम्मीद है।

2-आरबीआई की माने तो, जो लोग भी इन 2000 रुपए के गुलाबी नोटों को बैंक में बदलने जाएंगे, उन पर सरकार की कड़ी नजर रहेगी. अगर अधिक मात्रा में किसी के पास दो हजार के नोट पाए जाते हैं तो वह सीधे ईडी व आरबीआई के निशाने पर आ जाएगा।

3-2016 में जब 500 और हजार के नोट बंद हुए थे तो मनी लॉन्ड्रिंग भी रूक गई थी, लेकिन धीरे-धीरे इस काम में दो हजार के नोटों का इस्तेमाल होने लगा था।

4-दो हजार के नकली नोटों की छपाई भी तेजी से होने लगी थी, इस पर बैन लगने से साफ हो गया है कि दो हजार के जितने भी नकली नोट मार्केट में होंगे वो भी पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे।

5-जिन लोगों के घर में भारी मात्रा में पैसा ब्लैक मनी के रूप जमा है जिस पर टैक्स नहीं दिया गया। ऐसी स्थिति में नोटों के घर से बाहर निकलने की उम्मीद है।

also read : http://भारतीय वैज्ञानिक सरिता कृष्णा की अगुवाई वाले दल ने किया कमाल, ब्रेन कैंसर के रोगियों के लिए मददगार हो सकती है यह नया अविष्कार

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT