ADVERTISEMENT
होम / Top News / We Women Want : जानें इन अहम मुद्दों के बारे में क्या सोचती हैं आज की युवा महिलाएं 

We Women Want : जानें इन अहम मुद्दों के बारे में क्या सोचती हैं आज की युवा महिलाएं 

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : March 11, 2023, 11:27 am IST
ADVERTISEMENT
We Women Want : जानें इन अहम मुद्दों के बारे में क्या सोचती हैं आज की युवा महिलाएं 

Women’s Day special

We Women Want On Women’s Day special: 8 मार्च को पूरी दुनिया में महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है हालांकि इस बार महिला दिवस को भूल कर लोग होली के रंगो में डूबे हुए दिखे। ऐसे में कुछ लोगों का कहना था कि महिला दिवस मनाने का सिर्फ एक ही दिन थोड़े होता है ये तो हर दिन मनाया जा सकता है तो वहीं होली सिर्फ एक ही दिन मनाई जा सकती है। खैर हर रोज जिस तरीके का महिला दिवस मनाया जाता है उससे आप और हम भलीभांति परिचित हैं। बता दें इस खास मौके पर वी वीमेन वांट ने उन युवा महिलाओं से बात की जिन्होंने अभी – अभी काम करना शुरू किया है।

इन मुद्दों पर महिलाओं से की गई बात  

इस सप्ताह महिला दिवस विशेष के रूप में हमारे पास वी वीमेन वांट पर दो भाग का शो है। जहां हितधारकों से (Stakeholders) सिधे तौर पर किया गया। बता दें इस एपिसोड में आज के युवा पेशेवरों और उन युवा महिलाओं के समूहों से बात की गई, जिन्होंने अभी-अभी अपना कामकाजी जीवन शुरू किया है या अभी-अभी स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। इस बात चीत में उनसे उनके कार्य-जीवन विकल्पों के बारे में पूछा गया है, साथ ही विवाह, गोद लेने, तलाक, समानता पर उनके विचारों के बारे में भी खूल कर बात की गई। इस बात पर भी जोर दे कर जानने की कोशीश की गई है कि रात में अकेले बाहर जाना और वे खुद को आज की युवा महिलाओं के रूप में कैसे देखते हैं। इसके अलावा, वे किस तरह का भविष्य चाहते हैं, वे जो कानून बदलना चाहते हैं और जो व्यवहार वे बिना कर सकते हैं।

द वेदिका स्कॉलर्स प्रोग्राम फॉर वूमेन

बता दें द वेदिका स्कॉलर्स प्रोग्राम फॉर वूमेन की (The Vedica Scholars Program for Women) संस्थापक और डीन अनुराधा दास माथुर ने इस बातचीत को व्यवस्थित करने में अहम रोल अदा किया। अनुराधा ने शो मे बातचीत के दौरान कुछ अहम बातें साझा की। उन्होंने कहा कि  वेदिका कार्यक्रम न केवल आपको काम के जीवन में प्रवेश करने के लिए तैयार करता है बल्कि #DontQuit रहने में आपकी मदद करने पर अधिक महत्व देता है।

शो से जुड़ी खास बातें 

गौरतलब है वी वूमेन वांट( We Women Want) एक साप्ताहिक शो है जो ऐसे मुद्दों की पड़ताल करता है जो महिलाओं से जुड़ी हो। इस शो का संचालन प्रिया सहगल (Priya Sahgal), Snr एक्जीक्यूटिव एडिटर, NewsX द्वारा किया जाता है।

यहां देख सकते हैं ये शो

NewsX पर हर शनिवार शाम 7:30 बजे ‘वी वीमेन वांट’ के ताज़ा एपिसोड्स देखें। यह कार्यक्रम प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म- डेलीहंट, जी5, शेमारूमी, वॉचो, मजालो, जियो टीवी, टाटा प्ले और पेटीएम लाइवस्ट्रीम पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – भारतीय महिलाओं को वित्तीय साक्षरता की जरूरत, साक्षर महिलाएं बना सकती हैं देश के अर्थव्यवस्था को मजबूत

Tags:

(Marriage)divorcewe women wantwomens day special

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT